सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान विधानसभा का मोर्चा संभाल लिया है। वह एक साल में 12बीं बार राजस्थान आ रहे हैं। लेकिन इस बार का दौरा सीएम अशोक गहलोत के गढ़ यानि जोधपुर में है, जो मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ा सकता है।

जोधपुर. राजस्थान में विधानसभा चुनाव लगभग अभी नजदीक आ चुके हैं। इसी बीच राजस्थान में लगातार कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी अपनी जनसभाएं कर रही है। आज भाजपा के दिग्गज नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव से पहले 5 साल के लंबे अंतराल के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में आ रहे हैं।

रावण के चबूतरा ओपन जीप में निकलेंगे पीएम मोदी

आपको बता दे कि 1 साल में यह 12 वीं बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आ रहे हो। हाल ही में दो दिन पहले वह राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जाकर आए थे। इससे पहले राजधानी जयपुर और उससे पहले सीकर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा की। आज जोधपुर में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 बजे के करीब जोधपुर पहुंचेंगे और फिर यहां से रावण के चबूतरा मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में ओपन जीप में सवार होकर पहुंचेंगे।

आज जोधपुर से मिलेगी हजारों करोड रुपए की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जोधपुर से हजारों करोड रुपए की सौगात जनता को देने वाले हैं। जिनमें एम्स का नया ट्रॉमा इमरजेंसी क्रिटिकल सेंटर और इसके अलावा राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी और हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसलमेर को दिल्ली से जोड़ने वाली नई ट्रेन रुणिचा एक्सप्रेस और मारवाड़ जंक्शन से काम्बली घाट तक चलने वाली नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके अलावा जोधपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे।

पीएम मोदी के कार्यक्रम में दिखेगी नारी शक्ति की झलक

वहीं एक बार फिर आज के कार्यक्रम में नारी शक्ति प्रधानमंत्री के साथ दिखेगी। जैसे ही प्रधानमंत्री ओपन जीप में सवार होंगे तो करीब 70 महिलाएं उन्हें घेरकर एस्कॉर्ट करेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्टेज तक लेकर जाएगी। राजनीतिक जानकारों की माने तो भारतीय जनता पार्टी के लिए आज भी स्टार प्रचारक की नरेंद्र मोदी ही हैं।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में भले ही चुनाव लेकिन कर्ज में डूबी सरकार, अब उजागर हुआ पूरा मामला