भारत के इस गांव में 68% बच्चे बौने! वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Published : Jul 30, 2025, 01:29 PM IST
nandurbar stunting rate

सार

India Nutrition Tracker 2025: 68% बच्चे बौने! भारत के नंदुरबार में ऐसा क्या हो रहा है, जो बच्चों का विकास थम गया? क्या ये भूख की मार है या योजनाओं का ढकोसला? जून 2025 की पोषण रिपोर्ट ने खोले ऐसे डरावने राज, जो बता रहे हैं कि बचपन कहीं गुम हो रहा है…

Stunted Children in India: भारत में बाल विकास और पोषण को लेकर कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन जून 2025 के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की पोषण ट्रैकर रिपोर्ट ने हकीकत की जो तस्वीर पेश की है, वह चौंकाने वाली है। देश के कई जिलों में बचपन लंबाई में नहीं, बल्कि कुपोषण में बढ़ रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 63 जिलों में बौनेपन का स्तर बेहद चिंताजनक है।

68% बच्चे बौने! नंदुरबार की खामोशी में छिपी एक राष्ट्रीय आपदा 

महाराष्ट्र का नंदुरबार जिला इस रिपोर्ट में सबसे ऊपर है, जहां 68.12% बच्चे बौनेपन से जूझ रहे हैं। ये आंकड़े केवल संख्याएं नहीं हैं, बल्कि सिस्टम की असफलता और वर्षों से चले आ रहे पोषण अभाव का जीवंत प्रमाण हैं। नंदुरबार के अलावा झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम (66.27%), उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (59.48%), मध्य प्रदेश के शिवपुरी (58.20%) और असम के बोंगाईगांव (54.76%) में भी स्थिति भयावह है।

कुपोषण है असली गुनहगार, लेकिन क्या सिर्फ भूख ही वजह है? 

विशेषज्ञों का मानना है कि दीर्घकालिक और बार-बार होने वाला कुपोषण बच्चों में बौनेपन का प्रमुख कारण है। लेकिन केवल भोजन की कमी ही दोषी नहीं है-स्वच्छता की कमी, मां की पोषण स्थिति, स्वास्थ्य सेवाओं की गैरमौजूदगी और जागरूकता की कमी भी इस संकट को गहराते हैं।

उत्तर प्रदेश बना 'स्टंटिंग स्टेट'? 34 जिलों में 50% से ज्यादा बच्चे प्रभावित 

पोषण ट्रैकर के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में बौनेपन की दर 50% से ज्यादा है। यह आंकड़ा बताता है कि भारत की सबसे बड़ी आबादी वाले राज्य में बाल स्वास्थ्य योजनाएं केवल कागज़ पर ही चल रही हैं। मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और असम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

कम वजन और बौना शरीर, ये बच्चे कैसे लड़ेंगे भविष्य की लड़ाई? 

नंदुरबार में ही 48.26% बच्चे कम वजन के पाए गए। मध्य प्रदेश के धार (42%), खरगोन (36.19%) और गुजरात के डांग (37.20%) में भी स्थिति बेहद नाजुक है। पांच साल से कम उम्र के बच्चों में बौनेपन की औसत दर 37.07% है।

आंगनवाड़ी सेवाएं या आंकड़ों का खेल?

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अनुसार, 0-6 वर्ष के 8.19 करोड़ बच्चों में 35.91% बच्चे बौने और 16.5% कम वजन के हैं। हालांकि बीते 19 वर्षों में बौनेपन की औसत दर 42.4% से 29.4% तक घटी है, लेकिन ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में यह दर अब भी नेशनल इमरजेंसी जैसी है। भारत का भविष्य बौना नहीं होना चाहिए। अब जरूरी है कि सरकार केवल रिपोर्ट न जारी करे, बल्कि जमीनी बदलाव के लिए ठोस एक्शन ले।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द