
Indore emergency landing: गोवा से इंदौर आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E 813 ने सोमवार शाम उस वक्त सबकी धड़कनें बढ़ा दीं, जब लैंडिंग से कुछ समय पहले पायलट को अंडरकैरिज यानी लैंडिंग गियर से जुड़ा तकनीकी अलर्ट मिला। विमान में सवार करीब 140 यात्रियों की जान सांसत में आ गई, जब पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना दी और इंदौर एयरपोर्ट पर "पूर्ण आपातकाल" (Absolute emergency) घांषित कर दिया गया।
हवाई अड्डे के निदेशक विपिनकांत सेठ ने बताया कि तकनीकी चेतावनी मिलने के बाद प्लेन को तुरंत लैंड नहीं कराया गया। बल्कि सावधानी बरतते हुए विमान को लगभग 25 मिनट तक हवा में होल्ड पर रखा गया, ताकि जमीन पर रेस्क्यू टीम्स पूरी तरह तैयार हो सकें। इस दौरान यात्रियों को कुछ भी सूचित नहीं किया गया जिससे अफरा-तफरी न फैले।
आपातकालीन प्रक्रिया के तहत एयरपोर्ट पर दमकल वाहन, एम्बुलेंस और मेडिकल टीम्स को रनवे पर तैनात किया गया। जैसे ही इंडिगो फ्लाइट ने शाम 5:15 बजे सुरक्षित लैंडिंग की, तुरंत विमान को जांच के लिए टेक्निकल ज़ोन में ले जाया गया। प्लेन की शेड्यूल लैंडिंग शाम 4:50 पर थी, यानी करीब 25 मिनट की देरी से विमान ने सुरक्षित टचडाउन किया।
इंडिगो एयरलाइंस के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “हमारे पायलट को लैंडिंग से ठीक पहले तकनीकी अलर्ट मिला। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए SOP के तहत प्लेन को इमरजेंसी मोड में लैंड कराया गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं। आगे की उड़ानों पर असर कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।”
हालांकि यह राहत की बात रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन यह घटना कई सवालों को जन्म देती है-
इन सवालों के जवाब आने वाले दिनों में DGCA और इंडिगो की संयुक्त जांच के बाद मिलेंगे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।