इंदौर रंगपंचमी गेर में बड़ा हादसा: एक युवक की मौत, CM मोहन यादव को रद्द करना पड़ा कार्यक्रम

indore news : इंदौर में रंगपंचमी गेर में एक दुखद हादसा हुआ। एक युवक की ट्रैक्टर से टक्कर में मौत हो गई। सीएम मोहन यादव ने घटना के बाद अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया।

इंदौर, होलकर की नगरी इंदौर में साल 2025 की रंगपंचमी गेर (indore rang panchami gair celebration) बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। हर गली हर चौराहों पर भीड़ ही भीड़ नजर आई। इस उत्सव में 5 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। सभी ने डीजे की धुन पर नाचते हुए रंग-गुलाल उड़ाया। इसी बीच इस सेलिब्रेशन में एक हादसा हो गया और एक युवक की मौत हो गई। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  (cm mohan yadav) इंदौर गेर में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने अपना प्रोग्राम कैंसिल करने का निर्णय लिया और भोपाल लौट आए।

सीएम मोहन यादव इंदौर गेर हादसे पर हुए दुखी…

परंतु यहां गेर उत्सव के दौरान एक दुखद घटना हुई है, जिसमें एक बंधु ट्रैक्टर से टक्कर में घायल हो गया था जिसका इलाज के दौरान निधन का दुखद समाचार मिला है। इस हादसे के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, मैं अपने इंदौर में रंगपंचमी के कार्यक्रम को स्थगित करता हूँ। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।मृतक के परिवारजनों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹4 लाख देने की घोषणा करता हूँ।

Latest Videos

जब युवक के पेट पर से निकला ट्रैक्टर का पहिया

 बता दें कि गेर निकालने के दौरान यह हादसा राजवाड़ा में हुआ। जिस ट्रैक्टर से यह एक्सीडेंट हुआ वह गेर का टैंकर था। भीड़ की वजह से ट्रैक्टर की पहिया 45 वर्षीय शख्स के पेट के ऊपर से निकल गया, जिससे वह बेसुध हो गया। आनन-फानन में युवक को उठाकर एंबुलेंस में लेकर एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक गेर में होली खेल रहा था, उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। मृतक की जेब में कोई मोबाइल या आईडी कार्ड नहीं मिला है, इसलिए पहचान नहीं हो पा रही है। सिर्फ उसकी जेब से 150 रुपए मिले हैं।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Meerut Murder Case: Muskan-Saurabh के पड़ोसियों ने सौरभ हत्याकांड पर क्या कुछ बताया?
केरल भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बनने जा रहे राजीव चंद्रशेखर, जानें अब तक का सफर
मुस्लिम संगठन ने सीएम Nitish Kumar की Iftar पार्टी को किया बॉयकॉट, तो Chirag Paswan ने उठाए सवाल
Surbhi Raj Murder Case: Patna Lady Doctor Murder की पूरी कहानी, गोलियों से भूना | Bihar Police
Sushant Singh Rajput Death Case को किया गया बंद, क्या बोले Bihar के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे