इंदौर रंगपंचमी गेर में बड़ा हादसा: एक युवक की मौत, CM मोहन यादव को रद्द करना पड़ा कार्यक्रम

Published : Mar 19, 2025, 06:32 PM IST
indore accident

सार

indore news : इंदौर में रंगपंचमी गेर में एक दुखद हादसा हुआ। एक युवक की ट्रैक्टर से टक्कर में मौत हो गई। सीएम मोहन यादव ने घटना के बाद अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया।

इंदौर, होलकर की नगरी इंदौर में साल 2025 की रंगपंचमी गेर (indore rang panchami gair celebration) बड़ी ही धूमधाम से मनाई गई। हर गली हर चौराहों पर भीड़ ही भीड़ नजर आई। इस उत्सव में 5 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए। सभी ने डीजे की धुन पर नाचते हुए रंग-गुलाल उड़ाया। इसी बीच इस सेलिब्रेशन में एक हादसा हो गया और एक युवक की मौत हो गई। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  (cm mohan yadav) इंदौर गेर में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। लेकिन इस घटना के बाद उन्होंने अपना प्रोग्राम कैंसिल करने का निर्णय लिया और भोपाल लौट आए।

सीएम मोहन यादव इंदौर गेर हादसे पर हुए दुखी…

परंतु यहां गेर उत्सव के दौरान एक दुखद घटना हुई है, जिसमें एक बंधु ट्रैक्टर से टक्कर में घायल हो गया था जिसका इलाज के दौरान निधन का दुखद समाचार मिला है। इस हादसे के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए, मैं अपने इंदौर में रंगपंचमी के कार्यक्रम को स्थगित करता हूँ। मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें।मृतक के परिवारजनों को आर्थिक सहायता के रूप में ₹4 लाख देने की घोषणा करता हूँ।

जब युवक के पेट पर से निकला ट्रैक्टर का पहिया

 बता दें कि गेर निकालने के दौरान यह हादसा राजवाड़ा में हुआ। जिस ट्रैक्टर से यह एक्सीडेंट हुआ वह गेर का टैंकर था। भीड़ की वजह से ट्रैक्टर की पहिया 45 वर्षीय शख्स के पेट के ऊपर से निकल गया, जिससे वह बेसुध हो गया। आनन-फानन में युवक को उठाकर एंबुलेंस में लेकर एमवाय हॉस्पिटल पहुंचाया गया। लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक गेर में होली खेल रहा था, उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया। मृतक की जेब में कोई मोबाइल या आईडी कार्ड नहीं मिला है, इसलिए पहचान नहीं हो पा रही है। सिर्फ उसकी जेब से 150 रुपए मिले हैं।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य
हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार