
Daughter-in-law kills mother-in-law: MP के इंदौर के शीतल नगर में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें बहू ने अपनी सास की हत्या कर दी। मृतका की पहचान 47 वर्षीय गोमती चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, सास और बहू के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
गोमती की बहू नेहा (25) ने पुलिस को बताया कि सास उसे बार-बार ताने मारती थी। कहती थी कि वह बच्चों को खा जाएगी और घर में सुख नहीं रहने देगी। इस मानसिक दबाव ने झगड़े को हिंसक बना दिया। विवाद इतना बढ़ा कि नेहा ने गोमती को खींचकर टॉयलेट में ले जाकर पत्थर से सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
चश्मदीदों के अनुसार, नेहा तब तक वार करती रही जब तक गोमती की सांसें थम नहीं गईं। वारदात के बाद जब पति और बेटा घर लौटे, तो गोमती खून से लथपथ टॉयलेट में पड़ी थीं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पोस्टमार्टम से पहले प्राथमिक जांच में गले पर भी निशान मिले हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि नेहा ने पहले सास का गला घोंटने की कोशिश की, फिर पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की।
परिवार के अनुसार, नेहा की मानसिक स्थिति कुछ समय से ठीक नहीं थी। वह पहले भी आत्महत्या की धमकियां दे चुकी थी और शनिवार को छत से कूदने की कोशिश की थी। मायके वालों को भी इस तनाव की जानकारी दी गई थी।
परिजनों का दावा है कि रविवार सुबह ही गोमती पुलिस स्टेशन में बहू की शिकायत लेकर गई थीं, लेकिन उसे 'पारिवारिक मामला' बताकर लौटा दिया गया। 8 दिन पहले भी ऐसी ही शिकायत की गई थी। हालांकि, पुलिस का कहना है कि थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं आई थी।
फिलहाल नेहा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस उसकी मानसिक स्थिति की भी जांच करवा रही है। हत्या का मकसद घरेलू झगड़ा माना जा रहा है, लेकिन गले पर निशान और वार की बर्बरता को देखते हुए गहराई से जांच की जा रही है।
यह केस सिर्फ एक घरेलू झगड़े का परिणाम नहीं लगता। जिस तरह हत्या की गई, उसमें आक्रोश, मानसिक दबाव और शायद पूर्व नियोजित गुस्से की झलक है। यह सिर्फ सास-बहू का मामला नहीं, बल्कि सामाजिक और मानसिक स्वास्थ्य का संकेत भी है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।