
Indore News: इंदौर के एरोड्रम क्षेत्र में रविवार की रात एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना हुई जिसने सभी को स्तब्ध कर दिया। नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले 15 वर्षीय छात्र वेदांत त्रिवेदी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौत से ठीक पहले उसने अपने पिता से बेलपत्र और केले मंगवाए थे-भगवान शिव के सावन सोमवार पूजन की तैयारी के लिए।
रविवार रात करीब 9 बजे वेदांत ने अपने पिता से शिव पूजन के लिए बिल्वपत्र और केले लाने को कहा। सोमवार को सावन का आखिरी सोमवार था और वेदांत विशेष अभिषेक करना चाहता था। पिता पूजन सामग्री लेने चले गए, लेकिन जब लौटे तो बेटे को खिड़की पर फांसी के फंदे से झूलता पाया। उसकी मां उस समय ऊपर के कमरे में सो रही थीं। थोड़ी देर पहले वेदांत ने खुद उन्हें दवाई दी थी। इतने शांत माहौल में यह अचानक आत्महत्या सभी के लिए अप्रत्याशित और रहस्यमयी बन गई।
वेदांत के पास खुद का मोबाइल नहीं था, लेकिन वह अपनी मां के फोन से इंस्टाग्राम चलाता था। पुलिस को जांच में पता चला कि उसके द्वारा ‘तन्यम’ नाम के यूज़र से की गई चैट डिलीट कर दी गई थी। यह चैट फिलहाल पुलिस के लिए अहम सुराग है।
वेदांत अपने परिवार का इकलौता बेटा था और पढ़ाई में तेज़ था। परिवार ने किसी भी प्रकार के पढ़ाई के तनाव या घरेलू परेशानी से इनकार किया है। उनका मानना है कि शायद सोशल मीडिया पर साइबर बुलिंग के कारण मानसिक तनाव हुआ।
पुलिस ने वेदांत के परिवार और मित्रों से पूछताछ शुरू कर दी है। इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ी चैट, डिजिटल फोरेंसिक, और साइबर यूनिट को जांच में शामिल किया गया है।फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन इंस्टा चैट की डिलीशन और टाइमिंग कई सवाल खड़े कर रही है। अब पुलिस ने डिजिटल फॉरेंसिक और इंस्टाग्राम चैट को जांच का मुख्य केंद्र बना लिया है। वेदांत के अहिल्या नगर स्थित घर और उसकी दिनचर्या को ध्यान में रखकर हर पहलू से जांच की जा रही है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।