
खुशियों से भरा परिवार एक पल में मातम में बदल गया। खंडवा जिले के गौल सैलानी गांव का सोलंकी परिवार इंदौर में हुए भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गया। गुरुवार देर शाम जब एक साथ चार अर्थियां गांव पहुंचीं, तो हर आंख नम हो गई। कावेरी नदी किनारे बने श्मशान घाट पर माता-पिता के बीच दोनों बेटों के शव रखकर अंतिम संस्कार किया गया।
17 सितंबर की देर रात इंदौर-उज्जैन रोड पर रिंगनोदिया गांव के पास बाणेश्वरी ट्रेवल्स की बस (MP09 FA 6390) ने बाइक (MP09 VF 3495) को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महेंद्र सोलंकी (45), पत्नी जयश्री (40) और बड़े बेटे जिगर (16) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटे बेटे तेजस (12) ने अस्पताल में दम तोड़ा।
महेंद्र और जयश्री भोपाल में काकी के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। लौटने पर दोनों बेटों को बड़े भाई के घर से लेकर चारों एक ही बाइक से घर निकल पड़े। लेकिन रास्ते में तेज रफ्तार बस ने उनकी जिंदगी छीन ली।
यह भी पढ़ें: लखनऊ में दिवाली से पहले घर का सपना होगा पूरा, LDA लेकर आया नई हाउसिंग स्कीम
महेंद्र के बड़े भाई बाबूसिंह ने उन्हें बारिश और खराब मौसम का हवाला देकर रोकने की कोशिश की, लेकिन अगले दिन जिगर की परीक्षा होने के कारण पूरा परिवार रात में ही घर के लिए रवाना हो गया। करीब एक घंटे बाद भी खबर न मिलने पर फोन किया गया, तब हादसे का पता चला।
महेंद्र ने इंदौर के तीन इमली इलाके में चाय-नाश्ते का स्टार्टअप शुरू किया था। दो साल पहले उन्होंने प्लॉट खरीदा और 8 दिन पहले ही मकान की स्लैब डलवाई थी। वे गृह प्रवेश का सपना देख रहे थे और टाइल्स खरीदने की योजना बना रहे थे, लेकिन हादसे ने सब खत्म कर दिया।
गौल सैलानी निवासी सरदार सिंह सोलंकी के तीन बेटों में महेंद्र मंझले थे। किशोरावस्था में ही वे बड़े भाई के साथ इंदौर आकर मजदूरी करने लगे। छोटे भाई शिवसिंह खेती संभालते हैं। महेंद्र ने मेहनत से दुकान खोली और अपने परिवार को बेहतर जिंदगी देने का सपना देखा था, जो अब हमेशा के लिए अधूरा रह गया।
यह भी पढ़ें: MP में फैल रहा टीबी जैसे लक्षणों वाला रोग ‘मेलिओइडोसिस’, CM मोहन यादव की सरकार हुई अलर्ट
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।