लखनऊ में दिवाली से पहले घर का सपना होगा पूरा, LDA लेकर आया नई हाउसिंग स्कीम
Lucknow Lda Flats Scheme: एलडीए लखनऊ ने दिवाली से पहले सस्ते फ्लैट्स का मौका दिया। अटल बिहारी वाजपेयी और सरदार पटेल योजना में 1BHK और 2BHK फ्लैट्स उपलब्ध हैं। साथ ही नमो वन पार्क में जॉगिंग ट्रैक, कैफेटेरिया और हरियाली का विकास होगा।

लखनऊ में दिवाली से पहले घर का सपना होगा पूरा, एलडीए लेकर आया नई हाउसिंग स्कीम
राजधानी के लोगों के लिए दिवाली से पहले खुशखबरी है। अगर आप लंबे समय से अपने घर का सपना देख रहे हैं, तो लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) आपके लिए शानदार मौका लेकर आया है। एलडीए की नई फ्लैट स्कीम में बेहद किफायती दामों पर 1BHK और 2BHK फ्लैट्स उपलब्ध होंगे। खास बात यह है कि इन फ्लैट्स में आधुनिक सुविधाएं भी दी जा रही हैं।
अटल बिहारी वाजपेयी मल्टीस्टोरी योजना: सस्ते फ्लैट्स का बड़ा मौका
पारा इलाके में शुरू होने वाली अटल बिहारी वाजपेयी मल्टीस्टोरी योजना पहले प्रसून नगर के नाम से जानी जाती थी। अब इसका नाम बदलकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। नवरात्र के मौके पर इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इन ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स में लिफ्ट और डीजल जेनरेटर (DG) बैकअप जैसी सुविधाएं भी रहेंगी।
डालीबाग योजना: सरदार पटेल के नाम पर ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स
डालीबाग क्षेत्र की ईडब्ल्यूएस योजना का नाम बदलकर सरदार पटेल योजना कर दिया गया है। इस योजना के तहत जी प्लस थ्री के दो टावर तैयार किए गए हैं, जिनमें 35 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 72 फ्लैट्स बने हैं। इनकी कीमत करीब 10.50 लाख रुपये तय की गई है।
फ्लैट्स के प्रकार और कीमतें एक नजर में
- 1832 फ्लैट्स (1BHK, 24.25 वर्ग मीटर) – कीमत 9.50 लाख रुपये
- 208 फ्लैट्स (2BHK लिग, 37.62 वर्ग मीटर) – कीमत 17.16 लाख रुपये
- 456 फ्लैट्स (2BHK मिनी एमएमआईजी, 44.69 वर्ग मीटर) – कीमत 20.39 लाख रुपये
नमो वन: पर्यावरण और सैर-सपाटे के लिए नया आकर्षण
एलडीए सिर्फ हाउसिंग ही नहीं, बल्कि शहरवासियों को हरियाली और सैर-सपाटे का नया तोहफा भी देने की तैयारी कर रहा है। वसंतकुंज योजना के पास घैला में "नमो वन" विकसित किया जाएगा। इसके लिए 13.41 एकड़ जमीन चिह्नित की गई है। मेयर सुषमा खर्कवाल ने गुरुवार को इस स्थल का निरीक्षण भी किया।
नमो वन में यह सुविधाएं होंगी: घने वृक्ष और तितलियों को आकर्षित करने वाले पौधे, बांस के जंगल और बर्ड-फ्रेंडली गार्डन, वॉटर बॉडी और जॉगिंग ट्रैक, ओपन जिम और कैफेटेरिया, बच्चों व पर्यटकों के लिए ट्रेनिंग सेंटर. करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस वन को मियावाकी पद्धति से विकसित किया जाएगा, जिसमें 1,31,250 पौधे लगाए जाएंगे।
दिवाली से पहले घर और हरियाली का डबल तोहफा
एलडीए की यह नई स्कीम लखनऊवासियों को एक ही साथ सस्ते घर और बेहतर जीवनशैली दोनों का अवसर दे रही है। दिवाली से पहले अगर आप घर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह स्कीम आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है।