'अब मैं क्या करूंगा?' मंदसौर कलेक्टरेट में दिखा किसान के दुखों का वीडियो

मध्य प्रदेश के मंदसौर कलेक्टरेट ऑफिस में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जब एक बेबस किसान अपनी ही जमीन के खातिर रोता-बिलखता हुआ नजर आया। इस घटना से जुड़ा वीडियो काफी वायरल भी हो गया।

Indore: मध्य प्रदेश के मंदसौर कलेक्टरेट ऑफिस में बीते 16 जुलाई (मंगलवार) को एक दिल दहलाने वाला नजारा देखने को मिला। जहां 65 साल का बुर्जुग किसान अपनी जमीन को लेकर हाथ जोड़कर रो रहा था और जमीन पर गिरकर घूम रहा था। वो लगातार रो रहा था और कह रहा था कि अब मैं क्या करूंगा? पीड़ित किसान शंकरलाल पाटीदार का आरोप है कि उनकी जमीन पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर लिया है। इसको लेकर वो बीते 14 सालों से कलेक्टरेट ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। इसकी बावजूद उन्हें कोई इंसाफ नहीं मिल रहा है।

 

Latest Videos

 

वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए सरकार की आलोचना की, जबकि बीजेपी ने किसानों पर नाटक रचने का आरोप लगाया। मंदसौर कलेक्टर दिलीप यादव ने कहा कि उन्होंने पाटीदार के दावों की जांच की और पाया कि वह उस जमीन पर अवैध कब्जे में था, जो पहले ही बेची जा चुकी थी। पाटीदार अपनी खेती करने वाले जमीन पर कथित अतिक्रमण के विरोध में मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में गए थे। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने बार-बार अधिकारियों के पास शिकायत दर्ज कराई और यहां तक ​​कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को भी लिखा, लेकिन कोई मदद नहीं मिली।

पीड़ित किसान शंकरलाल पाटीदार का दावा

पीड़ित किसान शंकरलाल पाटीदार ने स्थानीय मीडियाकर्मियों को बताया कि जमीन पूरी तरह से उनकी है। 'जमीन मेरे कब्जे में है, लेकिन कुछ लोग इस पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं अपनी जमीन बचाने के लिए प्रशासन से मदद मांग रहा हूं। हालांकि, मंदसौर कलेक्टर दिलीप यादव ने कहा कि पाटीदार के पास 1.2 हेक्टेयर जमीन का प्लॉट है, लेकिन उन्होंने अवैध रूप से 1.76 हेक्टेयर के बगल वाले प्लॉट पर कब्जा कर लिया है, जो उनके परिवार के सदस्यों का है।

ये भी पढ़ें: MP के धार में बिजली गिरने से 3 बच्चों की मौत, CM मोहन यादव ने जताया दुख

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result