सार

 मध्य प्रदेश के धार में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता की घोषणा की है। 

धार, मध्य प्रदेश के धार जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत हो गई। वहीं एक ही हालत गंभीर होने पर उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। बता दें कि यह तीनों बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी अचानक बिजली गई गई और यह हादसा हो गया। इस दुखद घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है।

धार हादसे पर सीएम मोहन यादव ने पीड़ित परिवार को की बड़ी घोषणा

हदासे पर सीएम मोहन यादव ने दुख व्यक्त करते हुए कहा-धार में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मृत्यु का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। दुर्घटना में घायल हुए एक अन्य बच्चे का आईसीयू में उपचार जारी है। बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने एवं घायल बच्चे के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। दुख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। पीड़ित तीनों परिवारों को 15-15 हजार रुपए की राशि अंत्येष्टी सहायता के रूप में एवं चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता के निर्देश जारी कर दिए हैं।

मैदान से पेड़ पर बचने आए और वहीं हो गई मौत

बता दें कि यह घटना धार शहर के अर्जुन कॉलोनी की है। हादसे में एसडीएम रोशनी पाटीदार ने मृतक बच्चों की पहचान गणेश (11), गलिया (12) और पंकज (15) के रूप में की। जबकि एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बता दें कि मंगलवार शाम करीब साढ़े 4 बजे अचानक से बारिश हो रही थी। बारिश होने से बच्चे मैदान से पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ पर आ गिरी। बिजली की चपेट में चारों बच्चे आ गए।