इंदौर में प्यार का खौफनाक अंत-युवती ने परिवार संग प्रेमी को मौत के घाट उतारा

Published : Aug 10, 2025, 12:43 PM IST
Murder Case

सार

Indore Shocker: इंदौर के मोरोद गांव में प्यार की कहानी बनी खौफनाक वारदात। युवती ने पिता, भाई और भतीजे संग 5 साल पुराने प्रेमी को सुनसान मैदान में लाठी-पत्थरों से पीटकर मौत के घाट उतारा और गुप्तांग कुचल दिए। चारों आरोपी गिरफ्तार, गांव में सनसनी।

Indore Love Affair Murder: आज सोशल मीडिया और न्यूज़ हेडलाइंस में छाए हुए हैं। मध्यप्रदेश के इंदौर ज़िले के मोरोद गाँव से आई यह वारदात एक honour killing case की शक्ल ले चुकी है, जिसने न सिर्फ स्थानीय लोगों बल्कि पूरे प्रदेश को हिला दिया है। सवाल यह है कि क्या एक 5 साल पुराने प्रेम-प्रसंग का अंत इस तरह की दर्दनाक हत्या में होना ही था?

क्या था प्रेम प्रसंग का अंजाम? 

तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के मोरोद गाँव में रहने वाली 30 वर्षीय अर्चना यादव का बीते पाँच वर्षों से ट्रक चालक संजय यादव के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रिश्ते में उतार-चढ़ाव आए, पति अनूप यादव के साथ विवाद बढ़ा और पारिवारिक कलह ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। परिवार को यह रिश्ता मंज़ूर नहीं था और आखिरकार उन्होंने एक murder conspiracy in Indore रच डाली।

कैसे रची गई हत्या की साजिश?

जांच में सामने आया कि 29 वर्षीय संजय यादव को अर्चना ने मिलने के बहाने खाली मैदान में बुलाया। जैसे ही वह पहुंचा, अर्चना के पिता मुन्नालाल यादव (60), भाई रोहित यादव और भतीजा शुभम उर्फ बाबू यादव ने उस पर डंडों से हमला कर दिया। हमले की क्रूरता यहीं खत्म नहीं हुई-पत्थरों से उसके गुप्तांग कुचल दिए गए। Indore lover genitals crushed जैसी खबरें इंटरनेट पर वायरल होने लगीं।

यह भी पढ़ें…भोपाल टेक हब: ड्रोन से ग्रीन डाटा सेंटर तक, क्या मिड-इंडिया का नया सिलिकॉन वैली बन रहा ये शहर?

पुलिस की जांच और गिरफ्तारी 

हत्या की शिकायत मृतक के चाचा लक्ष्मी बहादुर यादव ने दर्ज कराई। पुलिस ने mobile call details और tower location tracking के आधार पर पुलिस ने उसी शाम अर्चना, मुन्नालाल, रोहित और शुभम को गिरफ्तार कर लिया। Indore police arrest four in lover murder case की खबर तेजी से फैली और पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गई।

क्या यह Honour Killing थी या व्यक्तिगत दुश्मनी? 

इस केस ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं-क्या यह एक honour killing case in Indore है या पारिवारिक विवाद का घिनौना अंजाम? स्थानीय लोग इसे इज़्ज़त की रक्षा के नाम पर की गई हत्या मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि यह व्यक्तिगत प्रतिशोध था।

सोशल मीडिया पर गुस्सा और बहस 

सोशल मीडिया पर #IndoreMurderCase और #MorodVillageKilling ट्रेंड कर रहे हैं। कुछ लोग इसे “जघन्य अपराध” बताते हुए फांसी की मांग कर रहे हैं, तो कुछ लोग परिवार के दृष्टिकोण से इस घटना को देख रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें… उज्जैन में CM मोहन यादव ने खोल दिया करोड़ों का खजाना, सिंहस्थ 2028 का बताया प्लान

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP: पहली बार विधायक से मंत्री प्रतिमा बागरी कौन?, भाई की वजह से खतरे में कुर्सी?
MP : बीच जंगल में चलती बस में कराई महिला की डिलेवरी? यात्रियों के उड़ गए होश