इंदौरः 7वीं मंजिल से कूदी महिला SI-मौत, बैठ चुकी है KBC के हॉट सीट पर

इंदौर में 32 वर्षीय महिला सब इंस्पेक्टर ने एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से पहले वह अपने पति से मॉर्निंग वॉक पर जाने का कहकर घर से निकली थी। महिला डिप्रेशन से जूझ रही थी और उसका इलाज चल रहा था।

subodh kumar | Published : Sep 6, 2024 12:04 PM IST / Updated: Sep 06 2024, 07:26 PM IST

इंदौर. मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में एक 32 साल की महिला पुलिस ने सातवीं मंजिल से कूद कर सुसाइड कर लिया है, महिला सुबह अपने पति से मॉर्निंग वॉक पर जाने का बोलकर घर से निकली थी, लेकिन अपनी बिल्डिंग से निकलने के बाद एक दूसरी बिल्डिंग में घुसी और उसकी सातवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। मृतक 2017 में केबीसी खेल चुकी है।

पति से कहा बच्चों का ध्यान रखना

Latest Videos

जानकारी के अनुसार- शुक्रवार सुबह लेडी सब इंस्पेक्टर नेहा शर्मा अपने पति से मॉर्निंग वॉक पर जाने का बोलकर घर से निकली, उसने पति से बच्चों का ध्यान रखने की बात कही और पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में स्थित एक बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूद कर अपनी जान दे दी। महिला मुख्य रूप से मध्यप्रदेश के नीमच की रहने वाली है, जो पुलिस ट्रेनिंग स्कूल परिसर में शिप्रा नमक बिल्डिंग में अपने पति के साथ रहती थी।

अफसरों की बिल्डिंग से कूदी नेहा

महिला जिस बिल्डिंग में रहती थी, उसमें से निकलकर किसी दूसरी बिल्डिंग में गई जहां पर ऑफिसर लोग रहते हैं, इस बिल्डिंग की सातवीं मंजिल से कूद कर उसने जान दे दी, महिला के एक 8 माह की बेटी और 4 साल का बेटा भी है, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है,  बताया जा रहा है कि वह डिप्रेशन में थी जिसके चलते यह कदम उठाया है।

कौन बनेगा करोड़पति में जीते 10 हजार

नेहा शर्मा ने 2017 में कौन बनेगा करोड़पति के 9 वें सीजन में भाग लिया था, उन्होंने इस गेम शो से 10,000 रुपए जीते थे। हालांकि वे इस गेम शो में 80000 तक जीत चुकी थी,  लेकिन 1 लाख 60 हजार वाले सवाल का जवाब गलत होने पर भी सीधे 10,000 पर पहुंच हई थी। नेहा के परिजनों ने बताया कि साल 2015 में उनकी नियुक्ति पुलिस विभाग में हुई थी, 2019 में उनकी शादी रायपुर के शिक्षक ओमशरण शर्मा से हुई थी, महिला डिप्रेशन की समस्या से पीड़ित थी, जिसका शादी के पहले से इलाज चल रहा था। 

यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार की बड़ी सर्जरी, 100 से ज्यादा IAS अफसरों के ट्रांसफर, देखें लिस्ट

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
गाड़ी पर क्या-क्या नहीं लिखवा सकते हैं? जान लें नियम