देश का पहला शहर, जहां अब भीख देने वालों पर दर्ज होगी FIR

Published : Dec 17, 2024, 09:00 AM IST
देश का पहला शहर, जहां अब भीख देने वालों पर दर्ज होगी FIR

सार

केंद्र सरकार की भिक्षावृत्ति मुक्त शहर योजना के तहत इंदौर शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने का फैसला लिया गया है। 2025 के 1 जनवरी से भीख देने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।

इंदौर: केंद्र सरकार की भिक्षावृत्ति मुक्त शहर योजना के तहत मध्य प्रदेश के इंदौर शहर को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने का फैसला लिया गया है। इसी के मद्देनजर 2025 के 1 जनवरी से भीख देने वाले व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करने का निर्णय लिया गया है। ‘इंदौर में भिक्षावृत्ति पर प्रतिबंध लगाने के बारे में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। भिक्षावृत्ति के खिलाफ शहर में अभियान शुरू किया गया है जो महीने के अंत तक जारी रहेगा। लोग भीख देने के पाप में शामिल न हों’ ऐसा जिलाधिकारी आशीष सिंह ने पत्रकारों को बताया।

हाल के महीनों में, जिला प्रशासन ने लोगों को भीख मांगने के लिए प्रेरित करने वाले कई समूहों पर रोक लगाई है और भिखारियों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था की है। देश के 10 शहरों को भिक्षावृत्ति मुक्त बनाने की पायलट योजना केंद्र सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग ने शुरू की है। इन शहरों में इंदौर भी शामिल है।

महा मंत्रिमंडल विस्तार: एनसीपी, सेना में असंतोष

मुंबई: महाराष्ट्र में रविवार को मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सत्तारूढ़ महायुती गठबंधन के हिस्सा शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) में असंतोष फूट पड़ा है। खुद को शिवसेना अध्यक्ष एकनाथ शिंदे द्वारा मंत्री पद का आश्वासन दिए जाने के बावजूद अब मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किए जाने से नाराज विधायक नरेंद्र भोंडेकर ने पार्टी के उपनेता और पूर्व विदर्भ जिलों के संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है।

उधर, एनसीपी (अजित गुट) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल भी मंत्री पद से वंचित रह गए हैं और उन्होंने अपने क्षेत्र के लोगों से बात कर आगे की रणनीति तय करने की बात कही है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी