इंदौर में रामनवमी पर कैसे हुआ भयानक हादसा, अभी क्या है स्थिति...सब जानिए चश्मदीदों की जुबानी

Published : Mar 30, 2023, 06:02 PM ISTUpdated : Mar 30, 2023, 06:08 PM IST
 indore mandir hadsa live update bileshwar mahadev mandir collapses during ram navami puja kpr

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर में बेलेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। रामनवमी पर हवन के लिए बावड़ी की छत पर बैठे लोग अचानक छत धंसने से नीचे गिर गए। जिसमें अब तक 13 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 17 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।  

इंदौर. मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में गुरुवार दोपहर बड़ा हदासा हो गया। जूनी थाना क्षेत्र के बेलेश्वर मंदिर में बावड़ी की छत धंस करीब 40 फीट नीचे धंस गई। जिसमें करीब 35 लोग उसमें गिर गए। अब तक इस हदासे में 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पुलिस और एसडीआईआरएफ टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान से डिटेल में पूरी जानकारी ली है। आइए हम आपको बताते हैं कि आखिर यह हादसा कैसे हुआ और क्यों अचानक बावड़ी टूटकर धंस गई। मौके पर मौजदू चश्मीदीदों ने सब बताया है।

60 साल पुराना है ये प्रचीन मंदिर

दरअसल, मंदिर में रामनवमी के मौके पर मंदिर में सुबह से ही हवन-पूजन का कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंचे हुए थे। खासकर महिलाओं की संख्या ज्यादा थी। कुछ लोग पूजन कर रहे थे तो कुछ बावड़ी की छत पर बैठे हुए थे। वजन ज्यादा होने के कारण छत टूटकर नीचे समा गई। वहीं उस पर जितने भी लोग बैठे हुए थे सभी नीचे गिर गए। बताया जाता है कि मंदिर की छत करीब 15 साल पुरानी थी। जिसमें दरारें आ चुकी थीं। इसके बाद भी लोग उस पर इतनी संख्या में बैठ गए। छत कमजोर और वजन ज्यादा होने के कारण यह हादसा हो गया

हवन कीआहुति देने बावड़ी की छत पर बैठे थे लोग

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मंदिर में हवन करने के लिए काफी संख्या में भीड़ आई थी। सभी का हवन के लिए नंबर आ रहा था, लेकिन जिनका नंबर नहीं आया था वह लो बावड़ी वाले हिस्से पर जाकर बैठ गए। बावड़ी पर बैठने वालों में अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल थे। लेकिन उनको क्या पता था कि वह मौत के इंतजार में वहां पर बैठे हुए हैं।

एसपी-कमिश्नर और विधायक सब मौके पर

हादसे की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन से लेकर तमाम बड़े अधिकारी पहुंच गए। वहीं क्षेत्रीय विधायक आकाश विजयवर्गीय व पूर्व मंत्री जीतू पटवारी भी मौके पहुंचे । वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे के बाद डीएम और कमिश्नर से फोन पर बात की और जल्द से जल्द फंसे हुए श्रद्धालुओं को बाहर निकालने के निर्देश दिए। सीएम शिवराज पूरे हादसे पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी हादसे पर दुख जताते हुए अपने विधायकों को मौक पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

60 साल पुराना है ये प्रचीन मंदिर

बता दें कि बेलेश्वर मंदिर मंदिर बहुत ही फेमस और प्राचीन मंदिर है। यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है। यहां हर साल राम नवमी के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता है। मंदिर समीति ने इस बार भी बड़े स्तर पर हवन-पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया था।

यह भी पढ़ें-इंदौर बावड़ी हादसे में अब तक 13 लोगों की मौतें, देखिए एक्सीडेंट के बाद की दर्दनाक तस्वीरें

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं