कैसे सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी ने उजागर किया इंदौर दंपत्ति मर्डर का गहरा राज? पढ़ें पूरी टाइमलाइन

Published : Jun 09, 2025, 09:18 AM ISTUpdated : Jun 09, 2025, 09:56 AM IST

Indore couple case: मेघालय हनीमून पर गए इंदौर के दंपत्ति की गुमशुदगी का रहस्य सुलझा! पति राजा रघुवंशी की हत्या में पत्नी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी, 4 आरोपी पकड़े गए। जानिए पूरे घटनाक्रम की क्राइम टाइमलाइन और चौंकाने वाली साजिश।

PREV
110
खौफनाक मर्डर मिस्ट्री में कैसे बदल गई नवयुगल की लव स्टोरी?

Meghalaya Honeymoon Crime: इंदौर के राजा और सोनम रघुवंशी की शादी को अभी 12 दिन ही हुए थे, जब 23 मई को वे मेघालय के नोंग्रियाट गांव के एक होमस्टे से अचानक लापता हो गए। उस दिन से परिवार और पुलिस की मेहनत से भरी तलाश ने एक भयानक साजिश का पर्दाफाश किया। पति की हत्या और पत्नी की गिरफ्तारी ने इस प्रेम कहानी को एक खौफनाक मर्डर मिस्ट्री में बदल दिया है। क्या सच सामने आएगा? जानिए इस रहस्यमय घटनाक्रम की पूरी टाइमलाइन।

210
11 मई: शादी के बंधन में बंधा था कपल

इंदौर के राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी 11 मई को हुई थी। दोनों ने मेघालय को अपने हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में चुना था।

310
22 मई: होटल में सूटकेस छोड़ा, लेकिन कमरा नहीं मिला

CCTV फुटेज में दोनों को 22 मई को सोहरा के होटल में स्कूटर से पहुंचते देखा गया। कमरा न मिलने पर सूटकेस वहीं छोड़कर दोनों चले गए।

410
23 मई: होमस्टे में रात गुज़ारी, अगली सुबह अचानक गायब

नोंग्रियाट गाँव के होमस्टे में कपल ने रात बिताई। 23 मई की सुबह बिना गाइड के चेक आउट किया और कहा कि रास्ता उन्हें मालूम है। इसके बाद दोनों लापता हो गए।

510
24-28 मई: परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, खोजबीन शुरू

राजा की माँ और भाई ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तलाशी अभियान धीमा रहा। सोनम के भाई ने सरकार पर आरोप लगाए कि उसे मृत मान लिया गया है।

610
तलाशी अभियान: 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी और ग्रामीण जुटे

एसपी विवेक सिम ने बताया कि पुलिस के साथ ग्रामीणों ने मिलकर राजा और सोनम की खोज में व्यापक तलाशी अभियान चलाया। उनके किराए पर लिए गए दोपहिया वाहन को सोहरारिम गांव में लावारिस पाया गया। इस बीच, सोनम के परिवार ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और सीबीआई जांच की मांग की।

710
2 जून: खाई में मिला राजा रघुवंशी का सड़ा-गला शव

सोहरारिम गांव के पास एक खाई से राजा रघुवंशी की लाश बरामद हुई। पास में खून से सना चाकू, शर्ट, स्मार्टवॉच और मोबाइल के पुर्जे भी मिले।

810
7-9 जून: सोनम ने खुद किया कॉल, गाजीपुर में हुई गिरफ्तारी

सोनम ने खुद अपने परिवार को कॉल किया, जिससे पुलिस को लोकेशन का सुराग मिला। गाजीपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

910
हत्या की प्लानिंग और किराए के हत्यारे

मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम ने पति की हत्या की प्लानिंग की थी और मध्यप्रदेश से तीन लोगों को हत्या के लिए किराए पर बुलाया गया था। चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, एक आरोपी अभी भी फरार है।

1010
सीएम की सराहना और सीबीआई जांच की मांग

मेघालय के सीएम ने 7 दिन में मामले के खुलासे की सराहना की। वहीं, राजा के भाई ने सीबीआई जांच की मांग की और स्थानीय गाइडों व होटल स्टाफ पर शक जताया।

Read more Photos on

Recommended Stories