सोनम निकली बेवफा: राजा को मारने इंदौर से लाई शिलांग, MP से साथ चल रहे थे किलर

Published : Jun 09, 2025, 09:15 AM ISTUpdated : Jun 09, 2025, 09:35 AM IST

indore sonam raghuwanshi murder case in meghalaya shillong : शिलांग हनीमून पर गए राजा रघुवंशी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा! पत्नी सोनम ही निकली मास्टरमाइंड, गाजीपुर से गिरफ्तार।

PREV
15
राजा रघुवंशी मर्डर केस में पत्नी निकली किलर

15 दिन से इंदौर से दिल्ली तक चर्चा में चल रहे शिलांग हनीमून कपल सोनम राजा रघुवंशी  केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ। राजा की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने करवाई है। जिसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है। उसके साथ तीन अन्य साथी हमलावरों को भी गिरफ्तार कर किया गया है, जो राजा के मर्डर में शामिल थे।

25
सोनम ने ही पति राजा रघुवंशी मर्डर की मुख्य आरोपी

मेघालय डीजीपी के मुताबिक, सोनम ने ही पति राजा रघुवंशी  मर्डर की मुख्य आरोपी है। वह ही राजा की हत्या कराने के लिए उसे इंदौर से शिलांग हनीमून का बोलकर लाई थी। घूमने का उसका ही प्लान था। उसने ही किलर को राजा की सुपारी दी थी।

35
सोनम एमपी से मेघालय तक लाई थी किलर

शुरूआती जांच में तो यह भी बाताया जा रहा है कि आखिरी वीडियो में जो तीन लोग नजर आ रहे हैं, वह ही राजा रघुवंशी की हत्या करने वाले किलर हैं। जिन्हें हायर करके सोनम एमपी से मेघालय तक लाई थी।

45
मेघालय सीएम ने किया बड़ा खुलासा

राजा रघुवंशी मर्डर के खुलासा उस वक्त हुआ जब  मेघालय सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, '' राजा हत्याकांड में 7 दिनों के अंदर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के रहने वाले 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

55
सोनम ही बेवफा निकली

राजा रघुवंशी मर्डर के खुलासे के बाद अब सोसल मीडिया पर चर्चा होने लगी है सोनम ही बेवफा निकली। जिसके लिए राजा ने इतना सब कुछ किया उसी ने उसकी हत्या करवा दी।

Read more Photos on

Recommended Stories