इंदौर : छात्र की गर्दन को काटकर निकला चाइनीझ माझा, स्पॉट पर मासूम की मौत

Published : Nov 30, 2025, 05:35 PM IST
CRIME NEWS

सार

Indore News : इंदौर में पंतग के चाइनीझ माझे की वजह से एक 16 साल के बच्चे की गर्दन कट गई और मौके पर ही मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि इंदौर कलेक्टर ने 5 दिन पहले ही धागे पर बैन लगाया था।

इंदौर से रविवार को आई एक दिल दहला देने वाली खबर ने हर किसी को झकझोर के रख दिया। जहां एक 16 साल के बच्चे की चाइनीज मांझे से गर्दन कट गई। आनन-फानन में मासूम को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। इस घटना से जहां परिवार में मातम छा गया तो वहीं आसपास के लोगों में प्रशासन के प्रति अक्रोश है।

दोस्त ने निकाला माझा तो उसका हाथ कटा

दरअसल, यह दर्दनाक घटना इंदौर के तेजाजी नगर बायपास इलाके की है। ओमेक्स सिटी में रहने वाला 16 वर्षीय गुलशन अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए गया था, लौटते वक्त रास्ते में अचानक से चायनीझ माझा आया और उसकी गर्दन में उलझ गया। वह समझ पाता इससे पहले ही उसकी गर्दन कट चुकी थी। देखते ही देखते भारी मात्रा में खून बहने लगा। यह देख उसके दोनों दोस्त घबरा गए। उन्होंने धागे निकालने की कोशिश भी कि, लेकिन एक साथ का इससे हाथ भी कट गया। इसके बाद उन्होंने परिजनों और पुलिस को सूचित कर बुलाया। लेकिन माझा गर्दन की गहराई तक जाने की वजह से उसकी मौत हो गई।

इंदौर कलेक्टर ने 5 दिन पहले लगाया है प्रतिबंध

गुलशन के परिवार और आसपास के लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया है। उनका कहना है कि चायनीज धागा प्रतिबंध होने के बावजूद भी कैसे खुलेआम बिक रहा है। अगर बाजार में बिकना बंद हो जाता तो यह आज हादसा नहीं होता। बता दें कि इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा ने 25 नवंबर को चाइनीज मांझे पर प्रतिबंध लगाया था। उन्होंने कहा था कि चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से हादसे होते हैं। यह माझा इंसानों के साथ साथ पशु-पक्षियों के लिए भी खतरा पैदा करता है। इसलिए इसे बैन किया जाता है। इसके बाद भी अगर कोई इसे बेचते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून कार्रवाई की जाएगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी