कैलाश विजयवर्गीय बोले-कसम से...लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निलकती हैं, पूरी शूपर्णखा लगती हैं...5-7 ऐसे दूं कि नशा उतर जाए-वायरल वीडियो

Published : Apr 08, 2023, 10:42 AM ISTUpdated : Apr 08, 2023, 10:46 AM IST
indore news bjp leader kailash vijayvargiya statement girls in dirty clothes look like shurpanakha video goes viral

सार

बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह यह कहते हुए दिख रहे हैं कि लड़कियां बाहर ऐसे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि बिल्कुल शूपर्णखा लगती हैं।

इंदौर। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय का विवादित बयान एक बार फिर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह यह कहते हुए दिख रहे हैं कि लड़कियां बाहर ऐसे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि बिल्कुल शूपर्णखा लगती हैं। उनमें देवी का स्वरूप नहीं दिखाई देता है। नौजवानों का जिक्र करते हुए कहा कि...इच्छा होती है कि 5-7 ऐसे दूं कि नशा उतर जाए। तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो पर यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।

 

 

विजयवर्गीय की विवादास्पद टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल

जानकारी के अनुसार, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय महावीर जयंती और हनुमान जन्मोत्सव के सिलसिले में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। स्थानीय सामाजिक संस्था ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसके मंच से बुधवार की रात को विजयवर्गीय ने यह विवादास्पद टिप्पणी की। बताया जा रहा है कि वायरल हो रहा वीडियो कार्यक्रम के दरम्यान उनके संबोधन का एक अंश है। वीडियो में कैलाश विजयवर्गीय युवाओं के नशे की आदत पर चिंता जताते हुए दिख रहे हैं और लोगों से अपील करते हुए भी दिख रहे हैं कि वह अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें। अपने संबोधन में उन्होंने बच्चों को संस्कार देने पर जोर दिया।

वायरल वीडियो में ये कहा

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं कि रात में जब निकलता हूं और नौजवानों को (नशे में) झूमता हुआ देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि (गाड़ी से) उतरकर, उन्हें 5-7 ऐसे दूं कि नशा उतर जाए। सच में कह रहा हूं। भगवान की कसम खां कर कह रहा हूं। भगवान की जयंती पर झूठ नहीं बोलता और लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि...उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता। पूरी शूपर्णखा लगती हैं। अच्छा भला भगवान ने शरीर दिया है, जरा अच्छे कपड़े पहनिए। बच्चों के अंदर संस्कार डालिए।

इस बारे में भी जानिए

आपको बता दें कि हिंदू धर्म के ग्रंथ रामायण में लंका के राजा रावण की बहन शूपर्णखा का जिक्र है। जिसमें कहा गया है कि उन्होंने राजा रामचन्द्र से अमर्यादित व्यवहार किया था। जिसकी वजह से उनके छोटे भाई लक्ष्मण ने शूपर्णखा की नाक काट ली थी। राम रावण युद्ध की वजह भी यही घटनला बनी थी। बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इसी शूपर्णखा का वायरल हो रहे वीडियो में हवाला दे रहे हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले
MP की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी: 31वीं किस्त की आ गई डेट