इंदौर में चाय की चुस्की ने ली डेढ़ साल के इस क्यूट बच्चे की जान, सांस नली में अटकी थी चाय

Published : Aug 07, 2023, 06:31 PM ISTUpdated : Aug 08, 2023, 10:27 AM IST
indore news emotional story

सार

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाले खबर आई है। जहां डेढ़ साल के बच्चे का चाय की वजह से मौत हो गई। बच्चे की सांस लेने की नली में चाय अटक गई थी।जिससे सांस बंद हो गई और मासूम ने दम तोड़ दिया।

इंदौर (मध्य प्रदेश). कहते हैं चाय पीने से इंसान सुस्त पड़ा दिमाग में चुस्ती आ जाती है। लेकिन मध्य प्रदेश के इंदौर से एक चौंकाने वाले खबर आई है। जहां डेढ़ साल के बच्चे का चाय की वजह से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि बच्चे की सांस लेने की नली में चाय अटक गई थी। जिसके चलते उसकी सांस बंद हो गई और मासूम ने दम तोड़ दिया। मां ने आनन-फानन में चीखते चिल्लाते बेटे की छाती की मालिश की, लेकिन वो फिर भी नहीं बच सका। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है।

चाय पीने के बाद मासूम ने छटपटाना कर दिया बंद

दरअसल, यह हैरान कर देने वाली घटना सिमरोल के बाईग्राम की है। जहां रविवार को मां लता ने बेटे और बेटी के लिये चाय बनाई थी। जैसे ही बेटे राज ने चाय का घूंट पिया तो उसे खांसी चलने लगी। घबराते हुए महिला ने बेटे की पीट पर हाथ फेर, लेकिन उसने छटपटाना बंद कर दिया। इसके बाद आनन फानन में बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे, लेकिन स्थानीय हॉस्पिटल ने बच्चे को इंदौर रेफर किया। जैसे वह इंदौर के एमवाय पहुंचे तो डॉक्टरों ने तुरंत बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

मासूम बच्चे का पिता जेल में काट रहा है सजा

इस पूरे मामले में दुखद बात यह है कि महिला का पति राजेश प्रजापत जेल में बंद है। ऐस में वह अपने बच्चो के साथ मायके में रहती है। युवती के भाई महेश ने बताया कि बहन ने रोज की तरह चाय बनाई थी। किसे पता था कि आज की चाय मेरे भांज की जान ले लेगी। महेश ने बताया कि बहन लता की शादी करनावद जिला देवास में रहने वाले राजेश प्रजापत से हुई थी। लेकिन दो महीने पहले ही जीजा अपनी मां के साथ मारपीट के आरोप में जल में सजा काट रहा है। जीजा के खिलाफ उसकी मां गंगाबाई ने थाने में दर्ज करा दी थी। गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने उसे दो महीने पहले जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें-MP में 22 साल की टीचर ने किया सुसाइड, मौत से पहले लिखा-पापा वो 4 लड़के डरा रहे थे

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी