
देश में कोरोना महामारी के बाद से हार्ट अटैक से युवाओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर से मौत का एक ऐसा लाइव वीडियो सामने आया है जो हर किसी दिल दहला देगा। कैसे एक यंग प्रॉपर्टी कारोबारी को चलते-चलते साइलेंट हार्ट अटैक आया और वह ऐसे गिरे के फिर नहीं उठ सके। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
दरअल, यह डराने वाली यह घटना इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां सोमवार सुबह 27 वर्षीय कारोबारी विनीत अपनी पंचर एक्टिवा को घसीटकर उसे दुकान पर पंचर बनवाने के लिए ले जा रहे थे। तभी सड़क पर हार्ट अटैक आया और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। युवक गाड़ी का स्टैंड लगाने की कोशिश करते रहे, लेकिन वह नहीं लगाए पाए और गिर पड़े। बताया जाता है कि राहगीरों ने तुरंत उनको उठाया और सीपीआर दी, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद परिवार और पुलिस को मामले की खबर दी। इस घटना से इलाके में खौफ और डर का माहौल है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मृतक की पहचान जनता क्वार्टर निवासी विनीत पिता संजय के रूप में की है।
इस दुखद और दर्दनाक घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां लोग कमेंट्स में भावुक पोस्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 'एक और चलती-फिरती मौत, लेकिन किसे फर्क पड़ता है! तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा-देखिए मौत ऐसी होती है, चलते चलते चंद सेकंड में गई युवक की चली गई जान....
मृतक के छोटे भाई मयंक ने बताया कि मेरे भैया को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं था। वह पूर्ण रूप से ठीक थे। उन्हें ना तो बीवी था और ना ही डायबिटीज, ह कोई धू्म्रपान भी नहीं करते थे। फिर भी उन्हें कैसे हार्ट अटैक आ गया। भाई ने बताया कि विनीत ने बीटेक किया था और वह पहले पुणे में एक बड़ी कंपनी में नौकरी करते थे। लेकिन बाद में पिता के प्रॉपर्टी व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए इंदौर आ गए।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।