इंदौर में 24 लाख की अवैध शराब जब्त, दिल्ली में ऊंट से हो रही थी तस्करी

Published : Sep 18, 2025, 11:07 AM IST
Abhishek Tiwari

सार

इंदौर के आबकारी विभाग ने मेवाड़ा गांव के पास 24 लाख रुपये की 500 से अधिक अवैध शराब की पेटियां जब्त कीं। शराब जानवरों के चारे की आड़ में ट्रक से लाई जा रही थी। मध्य प्रदेश के 19 शहरों में शराब बैन है।  

इंदौर: इंदौर के आबकारी विभाग ने बेटमा थाना क्षेत्र के मेवाड़ा गांव के पास एक ट्रक को रोककर करीब 24 लाख रुपये की 500 से ज़्यादा अवैध शराब की पेटियां जब्त की हैं। इंदौर के सहायक आबकारी आयुक्त अभिषेक तिवारी ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि ट्रक में जानवरों के चारे की आड़ में करीब 200 पेटी बीयर और 304 पेटी गोवा व्हिस्की ले जाई जा रही थी।

मप्र के 19 शहरों में शराब है बैन

सहायक आबकारी आयुक्त तिवारी ने बताया, "जानवरों के चारे की आड़ में ट्रक से लगभग 500 पेटियां अवैध शराब मिली, जिसमें 200 पेटी बीयर और 304 पेटी गोवा व्हिस्की शामिल है, जिसकी कीमत करीब 24 लाख रुपये है। जब्त की गई शराब और गाड़ी की कुल कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।"

अधिकारी ने बताया कि मौके से कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, और शराब के सोर्स का पता लगाने के साथ-साथ ट्रक के ड्राइवर को खोजने की कोशिशें जारी हैं। 1 अप्रैल से, मध्य प्रदेश सरकार ने धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाले 19 शहरों में शराब पर प्रतिबंध लगा दिया है। इन इलाकों में एक नगर निगम, छह नगर पालिका परिषद, छह नगर परिषद और छह ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

ऊंट का इस्तेमाल करके हो रही थी शराब की अवैध तस्करी

यह प्रतिबंध उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर, मंडलेश्वर, ओरछा, मैहर, चित्रकूट, दतिया, पन्ना, मंडला, मुलताई, मंदसौर और अमरकंटक में लगाया गया था। इसके अलावा, यह बंदी सलकनपुर, कुंडलपुर, बांदकपुर, बरमानकलां, बरमानखुर्द और लिंगा के ग्राम पंचायत क्षेत्रों तक भी रहेगी। इस बीच, दिल्ली में पुलिस ने फरीदाबाद से दिल्ली में अवैध रूप से शराब ले जाने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने 42 पेटियां भी जब्त कीं, जिनमें 1,990 क्वार्टर अवैध शराब, 24 बीयर की बोतलें और इस अवैध तस्करी में इस्तेमाल किए गए तीन ऊंट शामिल थे।

यह कार्रवाई तब की गई जब टीम ने जाल बिछाया और जल्द ही आरोपियों को ऊंटों पर आते देखा। तेजी से कार्रवाई करते हुए, संदिग्धों को रोका गया, जिससे 42 पेटियां अवैध शराब और 24 बीयर की बोतलें जब्त की गईं। सभी पांच लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि तस्करी की कोशिश में इस्तेमाल किए गए ऊंटों को बचाया गया और संबंधित अधिकारियों के साथ समन्वय करके उन्हें पशु कल्याण एजेंसियों को सौंप दिया गया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल