Rangpanchami : देश में कहीं नहीं मनती है Indore जैसी रंगपंचमी, गवाह हैं ये 10 तस्वीरें

Published : Mar 30, 2024, 04:07 PM ISTUpdated : Mar 30, 2024, 04:51 PM IST

इंदौर जैसी रंगपंचमी कहीं नहीं मनती है। यहां भी भव्य रंगपंचमी की गैर में शामिल होने के लिए इंदौर ही नहीं बल्कि देशभर से लोग आते हैं।

PREV
110
Rangpanchami : देश में कहीं नहीं मनती है Indore जैसी रंगपंचमी, गवाह हैं ये 10 तस्वीरें

इंदौर में शनिवार को धूमधाम से रंगपंचमी मनाई जा रही है। राजबाड़ा पर अलग अलग क्षेत्रों से गैर पहुंची। तो पैर रखने की जगह भी नहीं बची थी। जहां तक नजर जा रही थी लोगों की जनसैलाब नजर आ रहा था।

210
इंदौर की रंगपंचमी

इंदौर जैसी रंगपंचमी कहीं नहीं मनती है। यहां भी भव्य रंगपंचमी की गैर में शामिल होने के लिए इंदौर ही नहीं बल्कि देशभर से लोग आते हैं।

310
सीएम मोहन यादव भी शामिल

शनिवार को इंदौर में निकली रंगपंचमी की गैर में मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव भी शामिल हुए। उन्होंने गैर में शामिल होकर खूब रंग गुलाल उड़ाया।

410
75 साल पुरानी परंपरा

इंदौर में रंगपंचमी पर निकलने वाली गैर की परंपरा 75 साल पुरानी है। इस परंपरा का आज भी निर्वहन किया जा रहा है। इसमें शामिल होने देश ही नहीं बल्कि विदेश से भी लोग आते हैं।

510
विश्व धरोहर में शामिल होगी गैर

इंदौर की इस गैर का नाम यूनेस्को विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल करने की कोशिश की जा रही है। यहां 2024 की गैर भव्य तरीके से निकाली गई। बताया जा रहा है कि 2025 में यूनेस्को की टीम आएगी।

610
हिंद रक्षक की फागयात्रा

इंदौर में शानिवार को हिंदरक्षक समिति द्वारा भव्य फागयात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सीएम मोहन यादव, विधायक मालिनी गौड़ और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए।

710
जहां तक नजर वहां तक लोग

इंदौर में रंगपंचमी की गैर में लाखों की संख्या में लोग शामिल होते हैं। यहां जहां तक नजर जा रही थी। वहां तक रंग से सराबोर लोग नजर आ रहे थे।

810
ऐसे निकलती है गैर

इंदौर में रंगपंचमी पर अलग अलग क्षेत्रों से भव्य गैर निकलती है। जो राजवाड़ा पहुंचकर एक हो जाती है। सभी गैर में डीजे, ढोल और रंगों से भरे टैंकर होते हैं। फव्वारें से लोगों को रंग से नहलाया जाता है।

910
कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल

सीएम मोहन यादव का भाजपा मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वागत किया। मोहन यादव करीब एक किलोमीटर तक गैर में शामिल हुए। जिसके बाद रंग से सरबोर होकर भोपाल पहुंचे।

1010
डीजे, ढोल के साथ निकली गैर

इस भव्य गैर में असंख्य ढोल, कई डीजे शामिल थे। इसी के साथ रंग और गुलाल से भरे टैंकर और फायर बिग्रेड से लोगों को रंग से सराबोर किया जा रहा था।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories