इंदौर सीवेज त्रासदी महामारी घोषित, जांच करने मैदान में डटी केंद्र की टीम

Published : Jan 05, 2026, 04:06 PM IST
इंदौर सीवेज त्रासदी महामारी घोषित, जांच करने मैदान में डटी केंद्र की टीम

सार

सरकार ने इंदौर की सीवेज त्रासदी को महामारी घोषित कर दिया है। केंद्र सरकार की टीम मौके पर जांच कर रही है। वहीं, सरकार ने अब तक इलाज कराने वालों और मरने वालों की संख्या को लेकर कोई साफ जानकारी नहीं दी है।

नई दिल्ली: सरकार ने इंदौर की सीवेज त्रासदी को महामारी घोषित कर दिया है। केंद्र सरकार की भेजी हुई टीम मौके पर जांच कर रही है। वहीं, सरकार ने अब तक इलाज कराने वालों और मरने वालों के आंकड़ों को लेकर कोई साफ जानकारी नहीं दी है। सैकड़ों लोगों के बीमार पड़ने के बाद सरकार ने इंदौर की सीवेज समस्या को महामारी घोषित किया। इसके साथ ही, रोकथाम के काम और साफ-सफाई के उपाय और बढ़ाए जाएंगे। महामारी रोग अधिनियम के तहत, केंद्र सरकार भी इस इलाके में और ज्यादा दखल दे सकती है। फिलहाल, केंद्र सरकार की टीम इंदौर में जांच कर रही है। टीम पहले यह पता लगा रही है कि महामारी का स्रोत एक ही जगह है या कई जगहों से गंदा पानी साफ पानी में मिला है। भागीरथपुरा को 32 ज़ोन में बांटकर केंद्रीय टीम जांच कर रही है। जांच के अलावा, युद्ध स्तर पर सफाई का काम भी चल रहा है।

बोरवेल और पानी जमा करने वाले टैंकों को क्लोरीनेशन के जरिए साफ किया जाएगा। जब तक पानी की सप्लाई सामान्य नहीं हो जाती, तब तक लोगों को टैंकरों से पीने का पानी पहुंचाया जाएगा। महामारी घोषित होने के बावजूद, इंदौर सीवेज त्रासदी में बीमार हुए लोगों का सही आंकड़ा अभी तक सामने नहीं आया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, सिर्फ 398 लोगों ने इलाज कराया है। लेकिन, स्थानीय लोगों का कहना है कि 700 से ज्यादा लोगों ने इलाज कराया है। मौतों की संख्या में भी गड़बड़ी है। वैसे तो 16 मौतों की खबर है, लेकिन सरकार ने सिर्फ 10 मौतों की पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग ने भागीरथपुरा में नौ हजार से ज्यादा लोगों की जांच की। इसमें 20 नए मरीज मिले हैं। और मरीजों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की जांच जारी है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पीएमश्री योजना: मध्यप्रदेश के 799 स्कूल बनेंगे आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा केंद्र
दमोह में पूरा परिवार खत्म : वो कौन सा दर्द? जिसमें खामोश हो गईं 3 जिंदगियां