‘मुझे प्रेस से जलाया, वीडियो बनाकर धमकाया’–शूटिंग कोच मोहसिन पर 5वीं FIR, हुए नए खुलासे

Published : May 27, 2025, 08:06 AM ISTUpdated : May 27, 2025, 08:07 AM IST
Shooting coach Mohsin

सार

MP के इंदौर में शूटिंग कोच मोहसिन खान, उसके भाई इमरान और दोस्त फैजान पर नाबालिग लड़की को 15 दिन तक बंधक बनाकर गैंगरेप, अप्राकृतिक यौन शोषण, धर्म परिवर्तन के दबाव और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस ने पांचवीं एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की है।

इंदौर की चर्चित शूटिंग एकेडमी के संचालक मोहसिन खान, उसके भाई इमरान और दोस्त फैजान पर अब तक पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। ताजा मामले में 17 वर्षीय नाबालिग ने आरोप लगाया कि लॉकडाउन के दौरान उसे फ्लैट में बंधक बनाकर तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म और अप्राकृतिक यौन शोषण किया।

अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग

पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने उसके अश्लील वीडियो बनाए और वायरल करने की धमकी दी। विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीटा गया, यहां तक कि गर्म प्रेस से हाथ दाग दिए गए। इस मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना के चलते वह लंबे समय तक चुप रही।

मोहसिन हिंदू लड़कियों को खिलाता था जबरन मांस 

पीड़िता के मुताबिक, मोहसिन और फैजान उस पर लगातार धर्म परिवर्तन और इमरान से शादी का दबाव बनाते थे। आरोपियों ने उसे जबरन मांस खिलाने की कोशिश की और इंकार करने पर जान से मारने की धमकी दी।

मोहसिन गैंग का खुलासा और पुलिस की जांच

पुलिस जांच में सामने आया कि मोहसिन खान पहले भी लड़कियों के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करता था। उसके मोबाइल से कई वीडियो और चैट्स बरामद हुए हैं, जिससे शक है कि और भी लड़कियां इस जाल में फंसी हो सकती हैं। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहसिन, इमरान और फैजान को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के लिए 6 सदस्यीय एसआईटी गठित की गई है, जिसमें एडिशनल डीसीपी, एसीपी, टीआई, एसआई, हेड कॉन्स्टेबल और साइबर सेल का एक सिपाही शामिल हैं।

लव जिहाद से जुड़ी मोहसिन की कहानी

इस मामले ने नया मोड़ तब लिया जब दक्षिणपंथी संगठनों ने इसे “लव जिहाद” से जोड़कर विरोध तेज कर दिया। पुलिस ने मोहसिन, इमरान और फैजान को गिरफ्तार कर लिया है और उनके नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है।

मोहसिन के मोबाइल डेटा और बैंक अकाउंट की जांच

पुलिस को शक है कि मोहसिन ने अपने मोबाइल से कई अहम डेटा डिलीट कर दिए हैं। साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से डिलीट डेटा रिकवर करने की कोशिश की जा रही है। साथ ही, मोहसिन के बैंक अकाउंट और फंडिंग सोर्स की भी जांच की जा रही है।

इंदौर में आक्रोश, आगे खुल सकते हैं और राज

शहर में इस घटना को लेकर भारी आक्रोश है। पुलिस ने एसआईटी गठित कर जांच तेज कर दी है। हर नए खुलासे के साथ यह मामला और गंभीर होता जा रहा है—कितने और लोग इस नेटवर्क से जुड़े हैं, इसका जवाब पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील