
Khandwa Crime News: MP के खंडवा जिले की एक आदिवासी महिला के साथ हुआ सामूहिक बलात्कार और उसकी दर्दनाक हत्या अब पूरे मध्य प्रदेश को झकझोर रही है। पीड़िता के साथ की गई क्रूरता पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलकर सामने आई है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली है।
सोमवार को मिली प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, महिला के शरीर में गंभीर आंतरिक चोटें थीं। सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह रहा कि उसकी छोटी आंत का लगभग 176 इंच हिस्सा उसकी योनि मार्ग से बाहर निकल आया था, जो बेहद क्रूर आघात को दर्शाता है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़िता के पेट की गुहा में चीरा पाया गया और शरीर के अंदर कई खून के थक्के मौजूद थे। हालांकि गर्भाशय और मलाशय सुरक्षित पाए गए, लेकिन डगलस की थैली (प्रोटेक्टिव झिल्ली) फट चुकी थी, जिससे आंतें बाहर आ गईं।
फोरेंसिक जांच से साफ हुआ कि पीड़िता की योनि में जबरन किसी वस्तु को डाला गया था, जो गर्भाशय के पीछे तक पहुंच गई, और भीषण आंतरिक क्षति का कारण बनी। डॉक्टरों का कहना है कि चोटें इतनी गहरी थीं कि महिला को हाइपोवोलेमिक शॉक यानी अत्यधिक रक्त की हानि के कारण बार-बार बेहोशी का सामना करना पड़ा।
SP मनोज राय ने जानकारी दी कि मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अपराध स्थल से एकत्रित सबूतों को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है और पुलिस अब आरोपियों को घटनास्थल पर ले जाकर क्राइम सीन की रीक्रिएशन करेगी।
पीड़ित परिवार को तत्काल ₹1 लाख की सहायता दी गई है और पीड़ित मुआवजा योजना 2018 के तहत ₹4 से ₹10 लाख तक की राशि देने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने इस केस को 'जघन्य अपराध' की श्रेणी में दर्ज कर त्वरित न्याय की कार्यवाही शुरू कर दी है।
सोमवार को महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शोभा ओझा, पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ और विधायक झूमा सोलंकी सहित कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने इस बर्बर और अमानवीय कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से ₹25 लाख मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
यह जघन्य कांड सिर्फ एक महिला पर हमला नहीं, बल्कि पूरे समाज पर हमला है। सवाल सिर्फ यह नहीं कि ऐसा क्यों हुआ, बल्कि यह भी है कि ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जाए? अब देखना यह है कि क्या पीड़िता को इंसाफ मिलेगा या फिर यह केस भी न्याय की धीमी प्रक्रिया में दम तोड़ देगा।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।