सोनम रघुवंशी के साथ कौन थे वो तीन चेहरे? फरार मिस्ट्री वीमेन ने तैयार किया था हत्या का पूरा ब्लूप्रिंट?

Published : Jun 09, 2025, 09:55 AM IST
Sonam Raghuvanshi

सार

इंदौर के लापता जोड़े की कहानी में अब एक बड़ा मोड़ आया है। पति राजा रघुवंशी की हत्या और पत्नी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी ने मिस्ट्री को और गहरा कर दिया है। 3 अन्य आरोपी जो पकड़े गए, जानिए वो कौन हैं और कैसे सोनम के टच में आए?  

Sonam Raghuvanshi Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाला मोड़ आ गया है। मेघालय में हनीमून पर गए राजा की हत्या की मुख्य आरोपी खुद उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी निकली। पुलिस ने उसे गाजीपुर से गिरफ्तार किया है। साथ में तीन अन्य आरोपी भी पकड़े गए हैं, जो सभी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं।

सोनम के साथ गिरफ्तार हुए तीन आरोपी कौन हैं?

पुलिस अभी तक तीनों आरोपियों की पहचान को गोपनीय रखे हुए है, लेकिन यह साफ है कि सभी मध्य प्रदेश से हैं। इन पर शक है कि इन्होंने सोनम के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना बनाई और उसे शिलांग की खाई में धकेल दिया।

सोनम का संपर्क इन हत्यारों से कैसे हुआ?

जांच में सामने आया है कि सोनम इन तीनों के संपर्क में पहले से थी। संभवतः सोशल मीडिया या पुराने जान-पहचान के ज़रिए ये लोग जुड़े और फिर सोनम ने इन्हें हत्या में शामिल कर लिया। इन सबको मेघालय तक लाना और टूरिस्ट गाइड को भ्रम में रखना इस साजिश की गहराई को दर्शाता है।

गाइड का बयान बना सुराग: 23 मई को दिखे थे पांच लोग

मावलखियात के एक टूरिस्ट गाइड ने बताया कि उसने सोनम, राजा और तीन अन्य पुरुषों को 23 मई की सुबह 10 बजे 3000 सीढ़ियों पर चढ़ते देखा था। ये सभी हिंदी में बात कर रहे थे और महिला (सोनम) सबसे पीछे चल रही थी।

कब और कहां पकड़ी गई सोनम?

सोनम खुद अपनी मां को कॉल करके बोली कि वह गाजीपुर में एक ढाबे पर है। पुलिस ने उसे वहीं से पकड़ा और इलाज के बाद वन स्टॉप सेंटर भेजा। अब वह तीन अन्य गिरफ्तार आरोपियों के साथ मेघालय पुलिस की कस्टडी में है।

फरार महिला का क्या है रोल?

इस हत्याकांड में एक और महिला आरोपी की भूमिका सामने आ रही है। उसके बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पुलिस उसे गिरफ़्तार करने के लिए सक्रिय है। यह महिला सोनम की मददगार या मास्टरमाइंड हो सकती है।

पुलिस करेगी आमना-सामना, जल्द खुलेगा हत्या का सच

मेघालय पुलिस अब चारों गिरफ्तार आरोपियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। माना जा रहा है कि यही वह मोमेंट होगा, जब राजा रघुवंशी की हत्या की असली वजह और साजिश की गहराई पूरी तरह सामने आएगी।

हत्या की वजह: क्या प्रेम, लालच या कुछ और?

राजा और सोनम के बीच वैवाहिक संबंध ठीक नहीं थे, यह बात सामने आई है। क्या यही वजह बनी हत्या की, या कोई और गहरा राज छिपा है? पुलिस की जांच से जल्द ही सच्चाई सामने आ सकती है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले