एक साल लिव-इन, फिर धोखा! मामी को प्रेम में फंसाकर किया ऐसा कांड, सब रह गए सन्न

Published : Jun 09, 2025, 06:49 AM IST
Woman Cheated by Lover

सार

एक मामी को अपने ही भांजे से हुआ प्यार, दोनों ने घर छोड़ लिव-इन में बिताया एक साल… लेकिन जब मामी हुई गर्भवती, तो भांजे ने किया सच्चाई का खुलासा—पहले से था शादीशुदा! अब मामी न्याय की गुहार लगाती फिर रही है… राज़ों से भरी ये कहानी हैरान कर देगी।

Chhatarpur Crime News: छतरपुर जिले से एक बेहद चौंकाने वाला प्रेम प्रसंग सामने आया है, जहां पारिवारिक रिश्तों की सभी सीमाएं टूट गईं। यहां एक महिला को अपने ही भांजे से प्रेम हो गया। दोनों ने घर-परिवार छोड़ लिव-इन रिलेशनशिप में एक साथ रहने का फैसला किया और लगभग एक साल तक साथ रहे।

धार्मिक कार्यक्रम में हुई थी पहली मुलाकात, प्यार में बदला रिश्ता

नोगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की मुलाकात छतरपुर शहर के पठापुर रोड निवासी घनश्याम कुशवाहा से एक धार्मिक कार्यक्रम में हुई थी। वह रिश्ते में उसका भांजा लगता था, लेकिन जल्दी ही यह रिश्ता ममता से मोहब्बत में बदल गया। दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए और फिर साथ रहने का निर्णय लिया।

लिव-इन में बीते 12 महीने, फिर सामने आई ‘पहली बीवी’ की हकीकत

घनश्याम और पीड़िता एक साल तक साथ रहे, इस दौरान महिला गर्भवती हो गई। इसके बाद घनश्याम उसे अपने घर ले गया, लेकिन वहां जाकर महिला को बड़ा झटका लगा। उसे पता चला कि घनश्याम पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है।

'रानी-नौकरानी' का अजीब समझौता, फिर सब कुछ पलट गया

महिला के अनुसार, जब वह ससुराल पहुंची तो घनश्याम की मां ने यह कहकर समझौता कराया कि वह 'रानी' बनकर रहे और पहली पत्नी 'नौकरानी' की तरह। शुरुआत में यह भूमिका निभाई भी गई, लेकिन समय के साथ यह स्थिति पलट गई। अब वह खुद नौकरानी बन चुकी थी और पहली पत्नी महारानी की तरह रह रही थी।

मारपीट और तानों से तंग आकर निकली घर से बाहर

महिला ने बताया कि जैसे-जैसे दिन बीते, उसका शोषण बढ़ता गया। उससे सारे घरेलू काम करवाए जाने लगे और ताने भी मिलते रहे। विरोध करने पर उसे पीटा गया और अंततः घर से निकाल दिया गया। वह गर्भवती हालत में दर-दर की ठोकरें खा रही है।

स्टांप पेपर पर शादी का वादा कर किया दुष्कर्म का आरोप

SP ऑफिस में दिए गए शिकायती आवेदन में पीड़िता ने बताया कि घनश्याम ने स्टांप पेपर पर शादी का वादा लिखवाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। अब वह न तो उसे पत्नी मानता है और न ही उसका कोई साथ देता है। महिला ने उसे धोखेबाज बताया और न्याय की मांग की है।

परिवार भी नहीं दे रहा साथ, पीड़िता की हालत गंभीर

महिला का कहना है कि उसके माता-पिता भी उसे अपनाने को तैयार नहीं हैं। गर्भवती होने के बावजूद वह बेसहारा है और हर दिन न्याय की उम्मीद में भटक रही है। अब उसने SP ऑफिस पहुंचकर घनश्याम कुशवाहा और उसकी मां के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस जांच के बाद सामने आ सकती है बड़ी सच्चाई

फिलहाल पुलिस आवेदन की जांच में जुटी है। यह मामला ना सिर्फ पारिवारिक रिश्तों की मर्यादा को चुनौती देता है, बल्कि प्रेम, धोखे और सामाजिक अस्वीकार्यता का जटिल चित्र भी सामने रखता है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं