Ladli Bahna Yojana: लाड़ली बहनाें के लिए गुड न्यूज...रक्षाबंधन से पहले राशि में अचानक क्यों आई अचानक बढ़ोतरी? जानिए पूरी सच्चाई

Published : Jun 08, 2025, 03:14 PM IST
Ladli Bahna Yojana

सार

Ladli Bahna Scheme: मध्य प्रदेश की लाड़ली बहना योजना में रक्षाबंधन पर बड़ा बदलाव! राशि बढ़ाकर पांच साल में 3000 रुपये तक करने की घोषणा से लाखों बहनों की जिंदगी बदलने वाली है। क्या ये योजना सच में बहनों के लिए नई उम्मीद लेकर आएगी? जानिए पूरा सच!

Ladli Bahna Yojana MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाड़ली बहना योजना के तहत बहनों के लिए एक बड़ी खुशखबर दी है। उन्होंने घोषणा की है कि इस रक्षाबंधन पर योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि बढ़ाकर दी जाएगी। वर्तमान में यह राशि हर माह 1250 रुपये है, जिसे अगले पांच वर्षों में बढ़ाकर 3000 रुपये तक पहुंचाया जाएगा। यह निर्णय बहनों के जीवन में बेहतर आर्थिक सुरक्षा और समृद्धि लाने के उद्देश्य से लिया गया है।

जबलपुर के ग्राम छपरा में हुआ बड़ा आयोजन

यह घोषणा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर के कुंडम के समीप ग्राम छपरा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान की। उन्होंने इस मौके पर 18 करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से बने सांदीपनि विद्यालय भवन और 12 करोड़ 63 लाख रुपये के शासकीय आईटीआई भवन का लोकार्पण भी किया। मुख्यमंत्री ने केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने का भरोसा दिया और कहा कि गरीब से गरीब व्यक्ति की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।

गोमुख जलाशय से किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ

मुख्यमंत्री ने गोमुख जलाशय के निर्माण की भी जानकारी दी, जिसकी लागत लगभग 1400 करोड़ रुपये है। यह जलाशय जबलपुर और मंडला जिले के 25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा प्रदान करेगा, जिससे यहां के किसानों की कृषि उपज में सुधार होगा। जबलपुर जिले में 14,900 हेक्टेयर और मंडला जिले में 10,100 हेक्टेयर भूमि इस सिंचाई योजना के दायरे में आएगी।

मुख्यमंत्री की योजनाओं से मध्य प्रदेश के विकास को मिलेगी नई दिशा

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर प्रदेश के गरीब और जरूरतमंदों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही हैं। लाड़ली बहना योजना में बढ़ोतरी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो सामाजिक सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण को मजबूती देगा।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert