Sonam Raghuvanshi case: फोन लेकर बार-बार स्कूटी से दूर क्यों जा रही थी सोनम? जांच में CCTV बना अहम सबूत

Published : Jun 08, 2025, 01:05 PM IST
Sonam Raghuvanshi case

सार

सोनम रघुवंशी केस में नया मोड़! शिलांग होटल के बाहर CCTV में बार-बार स्कूटी से दूर जाती दिखी सोनम, फोन पर कुछ तलाशती या किसी से संपर्क की कोशिश करती? रेनकोट स्कूटी में रखा था, फिर दूर कैसे मिला? रहस्य गहराया, जवाब अधूरे हैं…

Sonam Raghuvanshi case: इंदौर की सोनम रघुवंशी और उनके पति राजा रघुवंशी के शिलांग दौरे के दौरान होटल के बाहर का CCTV फुटेज सामने आया है। इस चार मिनट के वीडियो ने जांच को एक नया मोड़ दे दिया है। इसमें सोनम बार-बार मोबाइल लेकर स्कूटी से दूर जाती दिख रही है, जैसे कोई जरूरी बात करने की कोशिश कर रही हो। उसकी बेचैनी और बार-बार की हलचलें कई रहस्यमयी सवाल खड़े कर रही हैं।

बार-बार स्कूटी से दूर जाकर फोन पर क्या कर रही थी सोनम?

वीडियो में देखा गया कि सोनम सफेद कपड़ों में होटल के बाहर राजा रघुवंशी के साथ है। वह स्कूटी के पास खड़ी रहती है लेकिन फिर अचानक मोबाइल लेकर दो बार दूर जाती है। माना जा रहा है कि शायद वहां नेटवर्क की दिक्कत थी और वह किसी को कॉल करने की कोशिश कर रही थी। लेकिन क्या यह सिर्फ नेटवर्क का मामला था या कुछ और?

राजा को फोन में क्या दिखाया? फिर क्यों निकले दोनों घूमने?

सोनम थोड़ी देर बाद फिर राजा के पास लौटती है और उसे मोबाइल में कुछ दिखाती है। राजा फोन स्क्रीन को ध्यान से देखता है। इसके बाद दोनों स्कूटी पर बैठकर निकल जाते हैं। अब सवाल ये है—क्या सोनम किसी से मदद मांग रही थी या कुछ शेयर कर रही थी जो खतरे का इशारा था?

 

 

CCTV में स्कूटी में रखा रेनकोट, बाद में स्कूटी से दूर कैसे मिला?

सबसे बड़ा सवाल – सोनम जो रेनकोट पहनती है, उसे उतारकर स्कूटी में रख देती है। लेकिन पुलिस को वही रेनकोट काफी दूर झाड़ियों में मिला। अब यह रहस्य बन चुका है कि स्कूटी से रेनकोट वहां कैसे पहुंचा? क्या उसे जानबूझकर हटाया गया था?

पुलिस जांच में लापरवाही? परिवार ने उठाए गंभीर सवाल

सोनम के परिवार का कहना है कि शिलांग पुलिस जांच में ढिलाई बरत रही है। कई संदिग्धों से पूछताछ नहीं की गई, न ही सोनम की तलाश तेज़ी से हो रही है। अभी तक सिर्फ रेनकोट बरामद हुआ है, न मोबाइल मिला है, न लोकेशन क्लू।

क्या यह मिस्ट्री किडनैपिंग है या कुछ और?

CCTV फुटेज ने इस केस को मिस्ट्री में बदल दिया है। सोनम की हरकतें, उसकी बेचैनी, मोबाइल में कुछ छुपाना या दिखाना – ये सब उस दिन के हालात को और भी संदेहास्पद बना देते हैं। अब सभी की निगाहें पुलिस की अगली कार्रवाई और रिपोर्ट पर टिकी हैं। फोन, रेनकोट और सोनम की हरकतें — तीनों मिलकर एक गहरा राज़ बयान कर रहे हैं। सवाल यह है कि क्या यह एक योजनाबद्ध अपराध था? या फिर सोनम किसी डर से खुद कुछ छुपा रही थी? सच क्या है, यह तो आने वाली जांच ही बताएगी।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले