
Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में पदस्थ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) आकाश धार्वे पर गंभीर आरोप लगे हैं। एक महिला ने धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र में FIR दर्ज करवाई है कि आकाश ने उसे शादी का झांसा देकर साल 2012 से 2023 तक लिव-इन रिलेशन में रखा, लेकिन जब उसने विवाह की बात की तो साफ इंकार कर दिया।
पीड़िता ने दावा किया है कि फरवरी 2025 में उज्जैन-नागदा रोड पर उसका जो अपहरण हुआ बताया गया था, वो भी एक पूर्व नियोजित साजिश थी। महिला के अनुसार, यह पूरा नाटक आकाश धार्वे ने खुद को निर्दोष साबित करने के लिए रचा था।
महिला ने बताया कि 2012-13 में आकाश से उसकी पहली मुलाकात हुई। तब से दोनों के बीच लिव-इन रिलेशनशिप था। आकाश के सीईओ बनने और नीमच ट्रांसफर के बाद भी रिश्ता जारी रहा। लेकिन 2024 के दिसंबर में विवाह की बात आने पर उसने मना कर दिया।
महिला का दावा है कि गांव की पंचायत ने भी उसकी बात को सही मानते हुए आकाश को शादी करने के निर्देश दिए, लेकिन कुछ समय बाद ही आकाश के परिवार ने महिला को घर से निकाल दिया।
5 जून को गंधवानी थाने में लिखित शिकायत दी गई, जिसके बाद BNS की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। धार ASP गीतेश कुमार गर्ग ने बताया कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और आरोपी पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने स्पष्ट कहा है कि महिला अपराधों में कोई लापरवाही नहीं होगी, चाहे आरोपी किसी पद पर हो। उन्होंने टीम को त्वरित जांच और पीड़िता को न्याय दिलाने के निर्देश दिए हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।