CM मोहन यादव कोलकाता में करेंगे उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग, पीएम मित्र पार्क की निवेश संभावनाएं होंगी आकर्षण का केंद्र

Published : Sep 10, 2025, 10:51 AM IST
mohan yadav kolkata interactive session

सार

CM मोहन यादव 10 सितंबर को कोलकाता में उद्योगपतियों से वन-टू-वन मीटिंग करेंगे। टेक्सटाइल, IT, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग व रिन्यूएबल एनर्जी पर चर्चा होगी। पीएम मित्रा पार्क और 18 नई निवेश नीतियां निवेशकों के लिए प्रस्तुत की जाएंगी। 

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 10 सितंबर को कोलकाता में उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधियों से वन-टू-वन बैठकें करेंगे। इन बैठकों में वे विभिन्न सेक्टर में निवेश और व्यावसायिक साझेदारी के अवसरों पर विस्तार से चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री विशेष रूप से टेक्सटाइल, वस्त्र एवं परिधान, IT, ESDM, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और रिन्यूएबल एनर्जी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में संभावित निवेश अवसरों को सामने रखेंगे।

 

 

पीएम मित्र पार्क की निवेश संभावनाएं होंगी मुख्य आकर्षण

कोलकाता में पीएम मित्र पार्क में इंवेस्टमेंट की संभावनाओं को मुख्य रूप से प्रेजेंट किया जायेगा। इसमें इन्वेस्टर्स को यह जानकारी दी जाएगी:

  • निवेश-उपयुक्त परियोजनाएं
  • इंटीग्रेटेड लैंड बैंक
  • इंडस्ट्रियल कॉरिडोर्स
  • प्लग-एंड-प्ले इन्फ्रास्ट्रक्चर
  • हाल ही में लागू की गई 18 नई निवेश नीतियां

कार्यक्रम में यह भी बताया जाएगा कि मध्यप्रदेश में निवेशकों को इज ऑफ डुईंग बिजनेस के तहत कितना आसान और सुगम वातावरण उपलब्ध कराया गया है।

'इनफिनिट पॉसिबिलिटीज इन मध्यप्रदेश' फिल्म का प्रदर्शन

इस प्रोग्राम में 'इनफिनिट पॉसिबिलिटीज इन मध्यप्रदेश' फिल्म दिखाई जाएगी। इस फिल्म में दिखाया जाएगा:

  • प्रदेश की औद्योगिक प्रगति
  • विश्वस्तरीय आधारभूत संरचना
  • निवेश-अनुकूल माहौल

यह फिल्म उद्योग जगत को मध्यप्रदेश में उपलब्ध निवेश अवसरों और संभावित लाभों से परिचित कराएगी।

निवेशकों के लिए विस्तृत प्रस्तुति

प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री राघवेंद्र कुमार सिंह निवेशकों को विस्तृत प्रस्तुति देंगे। इसमें शामिल होगा:

  • निवेश-उपयुक्त परियोजनाओं की जानकारी
  • औद्योगिक क्षेत्रों में उपलब्ध अवसर
  • नीतिगत सुविधाओं और प्रोत्साहन का विवरण

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य
हरियाणा में कोहरे का कहर: रेवाड़ी के हाइवे पर भिड़ीं बसें, मची-चीख पुकार