इटारसी बस हादसा: ड्राइवर की गलती या सिस्टम की चूक? जानिए पूरे घटनाक्रम की इनसाइड स्टोरी

Published : Apr 07, 2025, 02:43 PM IST
Itarsi bus accident

सार

मध्य प्रदेश के इटारसी में NH-46 पर यात्रियों से भरी बस पलट गई। हादसे में महिला समेत दो की मौत हो गई और स्कूली बच्चे घायल हुए। ड्राइवर लापरवाही कर फरार हो गया।

इटारसी। मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-46 (NH-46) पर इटारसी के पथरौटा पुलिया के पास हुआ, जहां एक प्राइवेट यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में स्कूली बच्चे, महिलाएं और अन्य यात्री सवार थे। 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई हादसे की ये वजह 

बस (MP 39 ZG 4118) जो छत्रपाल पहलवान ढाबा कंपनी की बताई जा रही है, इटारसी से ऑर्डनेंस फैक्ट्री की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और अचानक असंतुलित होकर पलट गई।

मौके पर पहुंची पुलिस और एंबुलेंस

घटना की सूचना मिलते ही पथरौटा पुलिस, एसडीएम प्रतीक राव, और एसडीओपी वीरेंद्र मिश्रा तुरंत मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और बस में फंसे बच्चों व अन्य यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल इटारसी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

बस ड्राइवर की लापरवाही आई सामने

पुलिस जांच में पता चला है कि ड्राइवर लापरवाही से बस चला रहा था। हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

स्कूली बच्चे भी घायल

हादसे में कुछ स्कूली बच्चे भी घायल हुए हैं। घबराहट में कुछ बच्चों की हालत बिगड़ गई, लेकिन समय रहते उन्हें प्राथमिक इलाज मिल गया।

स्थानीय लोगों की सजगता ने बचाई कई जानें

स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों ने बिना देर किए राहत कार्य शुरू किया। बस में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी