जबलपुर में कारोबारी की बेटी ने 13 मंजिल से कूद किया सुसाइड, जयपुर से साइकोलॉजी की पढ़ाई कर लौटी थी

Published : Aug 02, 2023, 06:51 PM ISTUpdated : Aug 02, 2023, 07:13 PM IST
jabalpur

सार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक कारोबारी की लड़की ने बिल्डिंग की 13वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। लड़की ने यह कदम अपने घर से डेढ़ किलोमीटर दूर जाकर उठाया है। हैरानी की बात यह है कि वो साइकोलॉजी की स्टूडेंट थी। जयपुर से कोर्स कर घर लौटी थी। 

जबलपुर/जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में साइकोलॉजी की पढ़ाई करके वापस अपने घर जबलपुर लौटी प्लाईवुड कारोबारी की बेटी ने सुसाइड कर लिया। उसने अपने घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में जाकर यह कदम उठाया। पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। बिल्डिंग में घुसने, लिफ्ट में चढ़ने और कूदने के दौरान फुटेज सामने आई है। लड़की ने लिफ्ट से 13 माले तक गई और उसके बाद वहां से छलांग लगा दी ।

कारोबारी की बेटी ने जयपुर से की थी साइकोलॉजी की पढ़ाई

जबलपुर शहर की गोरखपुर थाना पुलिस ने बताया कि मदन महल इलाके में रहने वाली 24 साल की हर्षिता वासवानी ने यह कदम उठाया है। वह 6 महीने पहले ही जयपुर से लौटी थी। उसने जयपुर में रहकर साइकोलॉजी का कोर्स किया था। वह कुछ दिन से परेशान लग रही थी। हालांकि परिवार को या पुलिस को फिलहाल अभी तक कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है।

सीसीटीवी आया सामने...एक बार गई तो फिर मुड़कर नहीं देखा

इस घटना के बाद से परिवार के लोग सदमे में हैं। घटना मंगलवार शाम की बताई जा रही है। सीसीटीवी फुटेज अब सामने आया है । गोरखपुर पुलिस ने बताया कि ओजस इंपीरिया में हर्षिता पहुंची थी । वहां गार्ड ने पूछताछ करी तो उसे बताया कि वह अपनी सहेली से मिलने जा रही है। बिल्डिंग में घुसने से पहले हर्षिता बिल्डिंग मे आती हुई सीसीटीवी फुटेज में दिख रही है । बिल्डिंग में एंटर होने के तुरंत बाद उसने पीछे मुड़कर देखा मानो, वह किसी को देख रही हो ।

सदमें परिवार...बेटी ने आखिर ऐसा क्यों किया

गोरखपुर पुलिस ने बताया कि हर्षिता के पिता और भाई दुकान पर थे । मां बीमार थी और वह घर में सो रही थी। उसने घर से निकलने से पहले किसी को भी इस बारे में जानकारी नहीं दी । बाद में उसका फोन भी काफी देर तक बजता रहा । वह लिफ्ट के जरिए 13 मंजिल पर पहुंची और वहां से नीचे कूद गई । नीचे गिरने से पहले वह एक टीन सेट से टकराई और उसके बाद जमीन पर आ गिरी । हर्षिता की मौत के बाद परिवार सदमे में है । परिवार को समझ में नहीं आ रहा कि हर्षिता ने ये कदम क्यों उठाया? फिलहाल पुलिस ने हर्षिता के दोस्तों से पूछताछ की है । उसके मोबाइल से भी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।

वीडियो में देखिए कैसे लड़की ने मौत के लिए ली एंट्री

 

यह भी पढ़ें-चूरू में 14 साल की लड़की को कैफे में बीयर पिलाई...न्यूड कर बनाए Video...फिर शुरू हुआ गंदा खेल

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद