जबलपुर फैमिली सुसाइड: पहले 10 साल के बेटे को फंदे पर लटकाया और फिर कपल ने भी दी जान, आखिर ऐसा क्या हुआ था?

Published : Jun 26, 2023, 07:18 AM ISTUpdated : Jun 26, 2023, 07:19 AM IST
Jabalpur Family suicide mystery

सार

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार दोपहर एक दंपती द्वारा अपने 10 वर्षीय बेटे सहित सुसाइड का मामला चर्चा में है। तीनों के शव उनके घर पर फंदे से लटके मिले थे। उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह रहस्य बना हुआ है। 

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार दोपहर एक दंपती द्वारा अपने 10 वर्षीय बेटे सहित सुसाइड का मामला चर्चा में है। तीनों के शव उनके घर पर फंदे से लटके मिले थे। उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया, यह रहस्य बना हुआ है। मृतकों की पहचान रविशंकर बर्मन, उनकी पत्नी पूनम और बेटा आर्यन के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है।

मप्र के जबलपुर में एक ही फैमिली के तीन लोगों की सुसाइड बनी मिस्ट्री

चौंकाने वाला यह मामला गोरखपुर क्षेत्राधिकार के तहत रामपुर छापर इलाके का है। पुलिस को संदेह है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है। संभवत: दंपती ने पहले अपने बेटे को फांसी पर लटकाया होगा और फिर खुद की जान ले ली। सूचना मिलते ही जबलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

पुलिस को 25 जून को कॉल आया था कि गोरखपुर इलाके में तीन लोगों ने सुसाइड किया है। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो रवि शंकर बर्मन (40), पूनम बर्मन (35) और उनके बच्चे आर्यन बर्मन (10) के शव फंदे से बंधे मिले। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।

जबलपुर सामूहिक सुसाइड केस, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की फैमिली की मौत

गोरखपुर सीएसपी प्रतिष्ठा राठौड़ के अनुसार, गोरखपुर थाना क्षेत्र के रामपुर छापर इलाके में रहने वाले रविशंकर बर्मन ने अपनी पत्नी पूनम और बेटे आर्यन के साथ एक ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस पड़ोसियों और उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है, ताकि पता चले कि इस सुसाइड के पीछे वजह क्या है?

पड़ोसियों के मुताबिक, रवि मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (एमआर) के तौर पर काम करता था। इन तीनों को आखिरी बार शुक्रवार को देखा गया था। इसके बाद उनकी दरवाजा नहीं खुला। पड़ोसी संतोष बर्मन ने शनिवार को दो बार दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब कोई जवाब नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें

मैनपुरी मर्डर मिस्ट्री: छत पर सुहागरात मना रहे भाई-भाभी सहित 6 लोगों को फरसे से काटा, आखिर क्या देखकर सनका था बड़ा भैया?

रांची 2016 सामूहिक मर्डर-सुसाइड केस: बहू के टॉर्चर से तंग आकर परिवार के 6 लोगों ने किया था सुसाइड, 7 साल बाद हुआ शॉकिंग खुलासा

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं