
मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक पति और उसकी दो पत्नियों के बीच ऐसा हंगामा हुआ कि SP ऑफिस परिसर जंग का अखाड़ा बन गया। एक युवक पर बिना तलाक दूसरी शादी का आरोप लगा, जिसके बाद पहली पत्नी और दूसरी पत्नी आमने-सामने आ गईं। इस दौरान पुलिसकर्मियों के सामने ही चप्पलें, बोतलें और बाल खींचने की नौबत आ गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया है और यह मामला अब पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है।
जबलपुर जिले के रांझी थाना क्षेत्र के रहने वाले अभिषेक सोनकर ने पहली पत्नी प्रीति बंशकार से शादी की थी। दोनों के दो बच्चे भी हुए, लेकिन कुछ समय पहले उनकी बेटी की मौत हो गई। इसके बाद आरोप है कि अभिषेक ने पहली पत्नी की नसबंदी करवा दी और चुपके से दूसरी शादी कर ली। इस बात का खुलासा होने पर प्रीति भड़क गई और उसने पति पर धोखा देने का आरोप लगाया।
मामला पुलिस तक पहुंचा और जब दोनों पक्ष SP ऑफिस में पहुंचे तो वहां का माहौल गरम हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर चप्पलें बरसाने लगीं और पानी की बोतलें फेंकते हुए बाल खींचने लगीं। पुलिस की मौजूदगी में ही यह हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को दोनों को रोकने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
जबलपुर के DSP भगत सिंह गौठरिया ने बताया कि पति और दोनों पत्नियों को सिविल लाइंस थाने ले जाकर पूछताछ की गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से बातचीत कर आगे की कानूनी कार्रवाई तय की जाएगी। यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जबलपुर पुलिस लाइन और आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों महिलाएं गुस्से में एक-दूसरे के खिलाफ हाथापाई कर रही हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इस मामले पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे विवाद पारिवारिक सम्मान को ठेस पहुंचाते हैं, वहीं कुछ लोग इसे महिला अधिकारों से जोड़कर देख रहे हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।