
Jabalpur Crime: मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन की सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मंगलवार दोपहर को गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित कृष्णा परिसर में मेडिकल कॉलेज में कार्यरत महिला डॉक्टर नीलम सिंह पर एक युवक ने महिला के वेश में हमला कर दिया। जिसे पुलिस ने पकड़ लिया है।
हमलावर आरोपी मुकुल कहार, जो गोरखपुर के मांडवा बस्ती का निवासी है, पहले डॉक्टर के यहां वॉटर कैन डिलीवरी का काम कर चुका था। पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकारा कि वह गार्ड को धोखा देने के लिए पैंट-शर्ट के ऊपर गाउन, महिला की चप्पल और रेनकोट पहनकर फ्लैट तक पहुंचा। उसने चेहरा भी ढंका हुआ था ताकि पहचान छिपा सके।
घटना करीब दोपहर 3:30 बजे की है। आरोपी सातवीं मंजिल पर काफी देर तक चुपचाप निगरानी करता रहा। जैसे ही डॉक्टर नीलम सिंह ने दरवाजा खोला, मुकुल ने चाकू से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। डॉक्टर की चीख सुनकर आस-पास के लोग दौड़े और हमलावर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
घायल डॉक्टर को ऑटो चालक आशीष लोधी ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। लेकिन दो निजी अस्पतालों ने भर्ती करने से मना कर दिया। बाद में डॉक्टर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।
घटना के बाद पीड़िता के परिजन संजीवनी नगर थाना पहुंचे, जहां उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि मामला उनके क्षेत्र में नहीं आता। अंततः गढ़ा थाना पुलिस करीब 1.5 घंटे बाद मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
थाना प्रभारी के अनुसार, आरोपी चोरी के इरादे से फ्लैट में घुसा था, लेकिन उसकी योजना और वेशभूषा को देखकर शक गहराता जा रहा है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और डॉक्टर के होश में आने के बाद हमले की असली वजह सामने आने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।