महाकौशल में 16 IT पार्क, 517 MSME यूनिट, MP को कॉन्क्लेव से क्या मिलेगा बोले CM

जबलपुर में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में 5 देशों और 9 राज्यों के 3500 से ज्यादा इंवेस्टर्स ने हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य में उद्योग और शिक्षा क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर जोर दिया।

जबलपुर, मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से जबलपुर में आज रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव आयोजन चल रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत राज्य के तमाम मंत्री-विधायक मौजूद हैं। वहीं इस मेगा इवेंट में 5 देशों और 9 राज्यों के 3500 से ज्यादा इंवेस्टर्स भी हिस्सा ले रहे हैं। जो अपने-अपने उद्योग को लेकर इंडस्ट्रीज लगाने का एमओयू भी साइन भी किए जा रहे हैं। इस दौरान समिट में सीएम ने अपनी बात भी रखी।

मध्यप्रदेश में अभी तक तोप बनती थी, अब टैंक बनेंगे

Latest Videos

मुख्यमंत्री ने रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में संबोंधन के दौरान कहा-प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हमारे देश ने दुनिया में एक नई ऊंचाई की ओर कदम बढ़ाए हैं। भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। मध्यप्रदेश में अभी तक तोप बनती थी, अब टैंक बनने का भी एमओयू हुआ है।

 

 

महाकौशल में 16 औद्योगिक पार्क, 517 एमएसएमई यूनिट लगेंगी

मुख्यमंत्री ने कहा-मध्यप्रदेश के महाकौशल में 16 औद्योगिक पार्क, 517 एमएसएमई की इकाइयां स्थापित हैं, इससे लगभग 20 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है।

 

 

 

मध्यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं

सीएम मोहन यादव बोले-मध्यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं हैं...तीन साल से भी कम समय में विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। मेडिकल कॉलेजों की संख्या निरंतर बढ़कर रही है...फार्मा सेक्टर में मध्यप्रदेश में 275 से ज्यादा इकाई हैं। 160 से अधिक देशों को फार्मा प्रोडक्ट मध्यप्रदेश से निर्यात होता है, यह हमारे लिए गौरव की बात है।

 

 

"मध्यप्रदेश निवेश के लिए सबके मन को भाए"

मुख्यमंत्री ने कहा-जबलपुर में टेक्सटाइल और गारमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए एक अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाया जाएगा। इसमें क्लस्टर प्लग एवं प्ले योजना के तहत बहनों को सीखने के साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार की संभावनाएं भी बनेंगी।

 

 

 

यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने की पहल, जबलपुर में हो रहा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live