
जबलपुर, मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से जबलपुर में आज रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव आयोजन चल रहा है। जिसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत राज्य के तमाम मंत्री-विधायक मौजूद हैं। वहीं इस मेगा इवेंट में 5 देशों और 9 राज्यों के 3500 से ज्यादा इंवेस्टर्स भी हिस्सा ले रहे हैं। जो अपने-अपने उद्योग को लेकर इंडस्ट्रीज लगाने का एमओयू भी साइन भी किए जा रहे हैं। इस दौरान समिट में सीएम ने अपनी बात भी रखी।
मध्यप्रदेश में अभी तक तोप बनती थी, अब टैंक बनेंगे
मुख्यमंत्री ने रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में संबोंधन के दौरान कहा-प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में हमारे देश ने दुनिया में एक नई ऊंचाई की ओर कदम बढ़ाए हैं। भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। मध्यप्रदेश में अभी तक तोप बनती थी, अब टैंक बनने का भी एमओयू हुआ है।
महाकौशल में 16 औद्योगिक पार्क, 517 एमएसएमई यूनिट लगेंगी
मुख्यमंत्री ने कहा-मध्यप्रदेश के महाकौशल में 16 औद्योगिक पार्क, 517 एमएसएमई की इकाइयां स्थापित हैं, इससे लगभग 20 हजार लोगों को रोजगार मिल रहा है।
मध्यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं
सीएम मोहन यादव बोले-मध्यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी संभावनाएं हैं...तीन साल से भी कम समय में विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। मेडिकल कॉलेजों की संख्या निरंतर बढ़कर रही है...फार्मा सेक्टर में मध्यप्रदेश में 275 से ज्यादा इकाई हैं। 160 से अधिक देशों को फार्मा प्रोडक्ट मध्यप्रदेश से निर्यात होता है, यह हमारे लिए गौरव की बात है।
"मध्यप्रदेश निवेश के लिए सबके मन को भाए"
मुख्यमंत्री ने कहा-जबलपुर में टेक्सटाइल और गारमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए एक अत्याधुनिक स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाया जाएगा। इसमें क्लस्टर प्लग एवं प्ले योजना के तहत बहनों को सीखने के साथ ही बड़े पैमाने पर रोजगार की संभावनाएं भी बनेंगी।
यह भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने की पहल, जबलपुर में हो रहा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।