'दुकानदारों को अपना नाम लिखने का दें आदेश', MP में BJP विधायक ने की CM से मांग

यूपी की तरह एमपी में भी दुकानों पर नेमप्लेट लगाने की मांग उठने लगी है। इस संबंध में भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने एमपी सीएम डॉ मोहन यादव को पत्र लिखा है।

subodh kumar | Published : Jul 20, 2024 10:46 AM IST

इंदौर. इंदौर के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव को एक पत्र लिखा है। जिसमें सीएम से मांग की है कि एमपी के दुकानदारों को अपनी दुकान के बोर्ड पर अपना नाम लिखने का आदेश दिया जाए। विधायक ने कहा कि व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होती है। इंसान को अपने नाम पर गर्व होता है। इसलिए अपना नाम बताने में कोई शर्म नहीं होनी चाहिए।

यूपी के बाद एमपी में उठी मांग

Latest Videos

आपको बतादें कि यूपी में योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा के रास्ते में पड़ने वाली दुकान और ढाबा वालों को अपने नाम की नेम प्लेट लगाने के आदेश दिए हैं। जिसके चलते यूपी में दुकानदारों ने अपने नाम की प्लेट भी लगाई है। हालांकि इस मामले पर सियासत गरम हो गई है। विपक्ष इसे समाज को बांटने वाला आदेश बता रहा है। यूपी के बाद अब एमपी में भी नेम प्लेट लगाने की मांग उठ गई है।

इंदौर विधायक ने लिखा सीएम को पत्र

एमपी के इंदौर के विधायक रमेश मेंदोला ने सीएम डॉ मोहन यादव को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति का नाम उसकी पहचान होती है। व्यक्ति को अपने नाम पर गर्व होता है। नाम पूछना ग्राहक का अधिकार होता है। दुकानदार को अपना नाम बताने में गर्व होना चाहिए, शर्म नहीं। सीएम को पत्र लिखकर भाजपा विधायक ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मध्यप्रदेश के हर छोटे बड़े व्यापारी, कारोबारी और दुकानदार को अपना नाम बताने में गौरव के इस भाव अनुभूति हो सके इसलिए यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र लिखकर मध्यप्रदेश में हर दुकान के सामने दुकानदार का नाम लिखने का आदेश देने का आग्रह किया है।

 

 

यह भी पढ़ें: MP सीएम मोहन यादव का ऐलान, शहीद की पत्नी और माता-पिता को मिलेंगे 50-50 लाख रुपए

दुकानदार की होगी पहचान

भाजपा विधायक ने लिखा कि ऐसा करने से समाज में दुकानदार की पहचान स्थापित होगी और सभी दुकानदार अपना नाम और गुडविल बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के प्रयास करेंगे। इससे व्यापार जगत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी और प्रदेश का विकास और अधिक तीव्र गति से होगा।

यह भी पढ़ें : Guna में भाजपा विधायक ने दी स्टूडेंट्स को अजीब सलाह, 'डिग्री में कुछ नहीं पंचर की दुकान खोलना' 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts