अदाणी समूह करेगा 10 हजार करोड़ का निवेश, MP के जिले में बनेंगे बंपर गोला-बारूद

मध्य प्रदेश के जबलपुर के संस्कारधानी में दूसरे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया। सम्मेलन में प्रमुख उद्योगपतियों, विभिन्न उद्योग संघों के प्रतिनिधियों और प्रमुख विदेशी प्रतिनिधियों सहित 3500 से अधिक उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियां शामिल हुई।

MP Second Regional Investors Summit: मध्यप्रदेश के जबलपुर के संस्कारधानी में आज 20 जुलाई को दूसरी रीजनल इन्वेस्टर्स समिट हो रहा है। समारोह का आयोजन मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में किया जा रहा है। इस दौरान अदाणी समूह राज्य में बड़ा निवेश करने जा रहा है। कुछ समय पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुंबई गए हुए थे, जहां उन्होंने देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों से मुलाकात की थी। एमपी में हजारों करोड़ो के इन्वेस्टमेंट से जुड़े पेपर पर साइन भी किया था। इसके सफल प्रयास की वजह से अदाणी समूह शिवपुरी जिले में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रही है।

अदाणी समूह का प्लान है कि वो शिवपुरी में डिफेंस यूनिट लगाएगी, जहां गोला-बारूद तैयार करेगा। इसके लिए शहर के आस-पास की जमीन भी देख ली गई है। बता दें कि आज के इन्वेस्टर्स समिट में मध्यप्रदेश को करोड़ों की सौगात मिलने वाली है। इस दौरान दुनिया भर के कई देश के लो पहुंचे हुए हैं, जिसमें ताइवान, मलेशिया, ब्रिटेन, फिजी, जापान और इंडोनेशिया शामिल है। 

Latest Videos

उद्योगपतियों को डिफेंस सेक्टर के लिए ऑफर

मध्य प्रदेश सरकारने  देश के उद्योगपतियों को डिफेंस सेक्टर में निवेश करने के लिए कई आर्कषक ऑफर दिया है। इसके लिए मोहन यादव की सरकार 50 एकड़ जमीन पर 75 फीसदी का डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। इसे बहुत बड़ा ऑफर माना जा रहा है, यहीं वजह है कि अदाणी समूह एमपी की जमीन पर हजारों करोड़ का निवेश करने जा रही है।

MP में 4500 से अधिक रोजगार की सौगात

जबलपुर में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से 1500 करोड़ से अधिक का निवेश और 4500 से अधिक रोजगारों का सृजन करने वाली 67 यूनिट का भूमिपूजन/लोकार्पण किया गया। इसे जुड़ा एक पोस्ट भी एक्स पर डाला है।

 

 

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में निवेश बढ़ाने की पहल, जबलपुर में हो रहा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव

Share this article
click me!

Latest Videos

एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान