जबलपुर: नर्मदा नदी में तैरते हुए पत्थर को देख आश्चर्यचकित हुए लोग, जानिए क्या है Viral Video का पूरा सच

जबलपुर की नर्मदा नदी में तैरते हुए पत्थर का वीडियो इन दिनों खासा चर्चाओं में है। इस वीडियो में महिला के द्वारा पत्थर के रामेश्वरम का होने का दावा किया जा रहा है। हालांकि वैज्ञानिक इसे चमत्कार नहीं मान रहे हैं।

Jabalpur Video Viral: जबलपुर का वायरल वीडियो इन दिनों लोगों के बीच चर्चाओं का कारण बना हुआ है। यहां नर्मदा नदी में तैरते हुए पत्थर का वीडियो लोग खूब शेयर कर रेह हैं। कुछ लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं को कुछ इसमें विज्ञान का तर्क दे रहे हैं। 

नर्मदा नदी में तैरते हुए पत्थर को लेकर जो एक वीडियो इन दिनों चर्चाओं में है उसमें एक महिला बताती है कि वह जयपुर से आई है। जिलहरीघाट पर स्नान के लिए आई महिला का कहना है कि उसके हाथ में रामेश्वरम का पत्थर है। यह पत्थर पानी में तैरता है। हालांकि इसको लेकर भूवैज्ञानिकों का तर्क है कि वह पत्थर जो आमतौर ज्वालामुखी के लावा से बनते हैं वह आसानी से पानी में तैर सकते हैं। इस तरह के पत्थर का घनत्व कम होता है। इन्हें क्योमिक स्टोन कहा जाता है। बताया जा रहा है कि नर्मदा ने तैरने वाले इन पत्थरों का कोई धार्मिक महत्व नहीं है। 

00:33भोपाल: 3 साल की बच्ची से टीचर ने की हैवानियत, CM मोहन यादव ने दिए ये निर्देश02:13CM मोहन यादव ने बहोरीबंद में ₹1011 करोड़ की सिंचाई परियोजना का किया शुभारंभ01:44एमपी में पशुपालन और दूध उत्पादन का बड़ा स्कोप, सरकार ने किया MoU : CM मोहन यादव01:51MP के लाल प्रदीप पटेल की अंतिम विदाई में हर आंख हुई नम- Watch Video01:49CM मोहन यादव ने लिया फैसला को साधु संतों का भी मिल गया साथ, अब है बड़ी तैयारी03:47ग्वालियर रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव में जमकर हुई CM मोहन यादव की तारीफ00:35महाकाल मंदिर में कुत्तों की लड़ाई का वीडियो वायरल, जान बचाकर भागे भक्त01:13औद्योगिक निवेश के माध्यम से देश में अलग पहचान बनाएगा मध्य प्रदेश : CM मोहन यादव02:29हरदा ब्लास्ट: घायलों से मिलने पहुंचे CM Mohan Yadav, कहा- ऐसी कार्रवाई होगी लोग रखेंगे याद01:20Harda Fire Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुआ ब्लास्ट, CM मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक-Watch Video