MP में आज से शुरू होगा जल गंगा संवर्धन अभियान, पर्यावरण दिवस पर CM मोहन यादव ने किया यज्ञ

Published : Jun 05, 2024, 01:52 PM IST
Jal Ganga Enhancement Campaign will start from today

सार

मध्य प्रदेश में 5 जून से जल गंगा संवर्धन अभियान शुरूआत होगी। यह अभियान 16 जून तक चलेगा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बेतवा नदी के उद्गम स्थल झिरी बहेडा पहुंचकर अभियान का शुभारंभ करेंगे।

भोपाल. पूरे दुनियाभर में आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में 5 जून से जल गंगा संवर्धन अभियान शुरूआत होगी। यह अभियान 16 जून तक चलेगा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बेतवा नदी के उद्गम स्थल झिरी बहेडा पहुंचकर अभियान का शुभारंभ करेंगे। वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री ने रायसेन जिले में बेतवा नदी के उद्गम स्थल झिरी बहेड़ा पहुंचकर वहां पूजन अर्चना कर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल भी मौजूद रहे।

मोहन यादव ने प्रदेश की जनता से की यह अपील

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर प्रदेश वासियों को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी और पेड़ लगाने के लिए अपील की। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा-आज विश्व पर्यावरण दिवस से प्रारंभ 16 जून, गंगा दशहरा तक चलने वाले "जल गंगा संवर्धन अभियान" से जुड़कर अपने आस-पास की नदियों, कुओं, तालाबों, बावड़ियों और अन्य जल स्रोतों को स्वच्छ बनाने और इनको संरक्षित करने में आप भी अपना योगदान दीजिए।

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जल जीवन मिशन में मध्य प्रदेश की बड़ी सफलता: उज्जैन संभाग ने पूरा किया ‘हर घर जल’ लक्ष्य
MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे