J&k में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में छिंदवाड़ा का लाल हुआ शहीद, परिवार में दौड़ी शोक की लहर

जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में बीती रात मंगलवार (11 जून) को आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में 6 जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे।

sourav kumar | Published : Jun 12, 2024 7:45 AM IST / Updated: Jun 12 2024, 01:22 PM IST

Jammu Kashmir Terror Attack: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में बीती रात मंगलवार (11 जून) को आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई थी। इस मुठभेड़ में 6 जवान बुरी तरह से घायल हो गए थे, जिसमें मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के पुल पुल डोह के रहने वाले जवान कबीरदास भी शामिल थे, जो इलाज के क्रम में शहीद हो गए। इसकी खबर जैसे ही पुल पुल डोह के रहने वाले जवान कबीर दास उइके के घर में पहुंची तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। आतंकवादियों से दो-दो हाथ करते हुए छिंदवाड़ा का लाल भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गया।

 कबीरदास उइके ने बुधवार (12 जून) को सुबह अस्पताल में अंतिम सांस ली। कबीर दास अपने पूरे परिवार का एकमात्र सहारा थे। इस बात की पुष्टि रक्षा मंत्रालय ने की है। रिपोर्ट के मुताबिक बीती रात करीब 8 बजे कठुआ जिले के हीरानगर स्थित सैदा सुखल गांव में आतंकवादी हमला हुआ था। इस हमले में CRPF के कांस्टेबल कबीरदास (soldier kabirdas uike) घायल हो गए थे।

Latest Videos

बंधकों को छुड़ाने के दौरान हुई मुठभेड़

कबीरदास के गांव वालों ने जानकारी दी कि उसकी शादी आज से 4 साल पहले हुई थी। घर में बुजुर्ग मां और दो बहनें हैं। वहीं पिता का भी निधन पहले ही हो चुका था। साल 2011 में उसकी नौकरी CRPF में बतौर कांस्टेबल के रूप में हुई थी। वो परिवार के एकमात्र सहारा थे। बता दें कि आतंकियों ने कठुआ जिले के जिस गांव में हमला किया था, वहां उन्होंने एक परिवार को बंधक बना लिया था। इसके बाद सुरक्षाबलों से आतंकियों की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पांच जवान घायल हो गए। इनमें कबीरदास भी शामिल था।

ये भी पढ़ें: उमा भारती के सिक्योरिटी गार्ड को पाकिस्तान और दुबई से कॉल, फोन करने वाले ने पूछा…

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts