Office में Boss से करता है कोई आपकी चुगली, तो इस बात का रखें ध्यान, MP में एक ने किया Suicide

अगर कोई ऑफिस में बॉस से आपकी रोज रोज चुगली करता है। तो सावधान हो जाईये, क्योंकि बॉस की डांट फटकर सुनकर परेशान व्यक्ति ने सुसाइड कर लिया है। आपको इस समस्या से बचना है।

ग्वालियर. ऑफिस में बॉस के सामने अपने आपको होशियार दिखाने के चक्कर में हर कोई एक दूसरे की चुगली करता है। ये माहौल आजकल अधिकतर ऑफिस में देखने को मिलता है। अगर आपके ऑफिस में भी ऐसा माहौल है। तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप उसे शांत दिमाक से निपटा सकते हैं। इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।

एमपी में किया एक ने सुसाइड

Latest Videos

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक व्यक्ति ने बॉस से की जा रही चुगली से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है। दरअसल क्लीनिक में काम करने वाले विजय शर्मा नामक कर्मचारी द्वारा वहीं काम करने वाले गार्ड गेंदालाल राठौर की चुगली रोज रोज मालिक से की जाती थी। जिसके बाद गेंदालाल को मालिक की डांट पड़ती थी। इससे परेशान होकर एक दिन कर्मचारी गेंदालाल ने क्लीनिक में ही फांसी लगाकर अपनी जीवन ​लीला समाप्त कर ली।

गार्ड ने लिखा सुसाइड नोट

गार्ड ने सुसाइड करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने बताया कि विजय शर्मा द्वारा अक्सर मालिक से मेरी झूठी चुगली की जाती थी। जिसके कारण मालिक मुझे अक्सर डांटते थे, उसका कहना था कि वह मालिक से कहकर नौकरी से निकलवाने की धमकी भी देता था। इस कारण प्रताड़ित होकर वह सुसाइड कर रहा है।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

इस मामले में पुलिस ने सुसाइड के 6 माह बाद एफआईआर दर्ज की है। सुसाइड 16 अक्टूबर 2023 को झांसी रोड थाना क्षेत्र में स्थित जैन क्लीनिक में किया गया था। उस समय पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया था। छह माह की लंबी जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में अब एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने विजय शर्मा के खिलाफ धारा 306 के तहत केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: सुंदरता में एक्ट्रेस से कम नहीं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल, देखें 10 फोटो

ये करें उपाय, टेंशन नहीं लें

अगर आपके ऑफिस में भी कोई आपकी चुगली करता है। तो आप टेंशन नहीं लें। क्योंकि आजकल ये समस्या हर छोटे बड़े ऑफिस और कंपनी में देखने को मिलती है। अगर आपकी चुगली हो रही है और बॉस आप से कुछ नहीं कह रहे हैं। तो यह समझ लें कि बॉस भी जानते हैं कि फलां व्यक्ति का काम ही चुगली करना है। लेकिन अगर चुगली होने के बाद बॉस आपको डांट रहे हैं। तो एक दिन आप उनसे मिलकर अपने काम और समस्या पर डिस्कस करें, ताकि उन्हें भी क्लियर हो जाए कि जो आपकी चुगली कर रहा है वह खुद गलत है। आप अपने काम पर ध्यान दें, तय समय पर काम मन लगाकर और पूरा करें, तो निश्चित ही आपकी कोई चुगली भी करेगा तो वह झूठी साबित होगी। इसी के साथ टेंशन नहीं लें, सहनशीलता रखें, इग्नोर करें, क्योंकि इन्हीं चीजों से आप बच सकते हैं। आप ये सोच लें कि चुगली करना कुछ लोगों की आदत ही बन चुका है। इसलिए आप सिर्फ काम पर ध्यान दें, बाकी सब को इग्नोर करें, तो आप देखना सब कुछ दिन में ठीक होने लगेगा।

यह भी पढ़ें: UP : बहन को Gold Ring और TV देना चाहता था भाई, पत्नी ने करवा दी पति की हत्या

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग