प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मुरैना में जनसभा में नाम लिए बिना कहा कि राहुल गांधी को मेरा अपमान करने में मजा आता है। उन्होंने कहा कि कामदार हूं नामदार की गालियां सह लूंगा।
मुरैना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। पीएम ने कहा, "कांग्रेस के शहजादे को मोदी का अपमान करने में मजा आता है। वो नामदार हैं। मैं कामदार हूं। नामदार की गालियां सह लूंगा।"
नरेंद्र मोदी ने सभा में कहा, "आपने सुना होगा कांग्रेस के शहजादे को आएदिन मोदी का अपमान करने में मजा आता है। मोदी के लिए भला बुरा कहने में उनको मजा आ रहा है। वो कुछ भी बोलते जा रहे हैं। मैं देख रहा हूं सोशल मीडिया में, टीवी में, बहुत सारे लोग चिंता जताते हैं कि ये भाषा अच्छी नहीं है। ऐसी भाषा देश के प्रधानमंत्री के लिए बोलना ठीक नहीं है।"
उन्होंने कहा, "कुछ लोग बहुत दुखी हो जाते हैं कि मोदी जी को ऐसा क्यों बोला। देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा का क्यों प्रयोग किया। देश के प्रधानमंत्री को कोई ऐसा बोलता है क्या। मेरी सबसे विनती है कि कृपा कर आप दुखी मत होइए। आप गुस्सा मत कीजिए। आपको पता है वे नामदार हैं। हम तो कामदार हैं। नामदार तो कामदार को सदियों से ऐसे ही गाली-गलौज करते आए हुए हैं। ऐसे ही ठोकर मारते हुए आए हैं।"
करबद्ध प्रार्थना है नामदारों को कुछ मत कहो
पीएम ने कहा, "भाई मैं तो आपमें से आता हूं। गरीबी से निकला हूं। अगर 5-50 गालियां पड़ जाएंगी तो पड़ जाएंगी। आप गुस्सा मत कीजिए। मैं सबको कहता हूं कि आपलोग नाराजगी व्यक्त मत कीजिए। वो इतने निराश हैं कि अभी आगे तो और बहुत कुछ बोलेंगे। आप अपना समय मत खराब कीजिए। मेरी करबद्ध प्रार्थना है कि नामदारों को कुछ मत कहो। हम कामदार सहन करने के लिए पैदा हुए हैं। हम सहन भी करेंगे और मां भारती की सेवा भी करेंगे। हम जरा भी पीछे नहीं हटेंगे।"