कांग्रेस के शहजादे को अपमान करने में मजा आता है, कामदार हूं, नामदार की गालियां सह लूंगा: PM

Published : Apr 25, 2024, 01:17 PM ISTUpdated : Apr 25, 2024, 03:36 PM IST
Narendra Modi attack on Rahul Gandhi

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के मुरैना में जनसभा में नाम लिए बिना कहा कि राहुल गांधी को मेरा अपमान करने में मजा आता है। उन्होंने कहा कि कामदार हूं नामदार की गालियां सह लूंगा।

मुरैना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश के मुरैना में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला किया। पीएम ने कहा, "कांग्रेस के शहजादे को मोदी का अपमान करने में मजा आता है। वो नामदार हैं। मैं कामदार हूं। नामदार की गालियां सह लूंगा।"

नरेंद्र मोदी ने सभा में कहा, "आपने सुना होगा कांग्रेस के शहजादे को आएदिन मोदी का अपमान करने में मजा आता है। मोदी के लिए भला बुरा कहने में उनको मजा आ रहा है। वो कुछ भी बोलते जा रहे हैं। मैं देख रहा हूं सोशल मीडिया में, टीवी में, बहुत सारे लोग चिंता जताते हैं कि ये भाषा अच्छी नहीं है। ऐसी भाषा देश के प्रधानमंत्री के लिए बोलना ठीक नहीं है।"

 

 

उन्होंने कहा, "कुछ लोग बहुत दुखी हो जाते हैं कि मोदी जी को ऐसा क्यों बोला। देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा का क्यों प्रयोग किया। देश के प्रधानमंत्री को कोई ऐसा बोलता है क्या। मेरी सबसे विनती है कि कृपा कर आप दुखी मत होइए। आप गुस्सा मत कीजिए। आपको पता है वे नामदार हैं। हम तो कामदार हैं। नामदार तो कामदार को सदियों से ऐसे ही गाली-गलौज करते आए हुए हैं। ऐसे ही ठोकर मारते हुए आए हैं।"

करबद्ध प्रार्थना है नामदारों को कुछ मत कहो

पीएम ने कहा, "भाई मैं तो आपमें से आता हूं। गरीबी से निकला हूं। अगर 5-50 गालियां पड़ जाएंगी तो पड़ जाएंगी। आप गुस्सा मत कीजिए। मैं सबको कहता हूं कि आपलोग नाराजगी व्यक्त मत कीजिए। वो इतने निराश हैं कि अभी आगे तो और बहुत कुछ बोलेंगे। आप अपना समय मत खराब कीजिए। मेरी करबद्ध प्रार्थना है कि नामदारों को कुछ मत कहो। हम कामदार सहन करने के लिए पैदा हुए हैं। हम सहन भी करेंगे और मां भारती की सेवा भी करेंगे। हम जरा भी पीछे नहीं हटेंगे।"

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

BJP कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का क्या है MP कनेक्शन, बिहार से ज्यादा यहां खुशी
ग्वालियर : कांस्टेबल ड्यूटी से लौटा और लगा ली फांसी, दर्दनाक था बेडरूम का दृश्य