PM मोदी के स्वागत में दुल्हन सा सजा भोपाल: झीलों की नगरी में करेंगे भव्य रोड शो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। दोपहर में पीएम सागर और हरदा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे मोदी राजधानी भोपाल में रोड शो भी करेंगे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Apr 24, 2024 5:00 AM IST / Updated: Apr 24 2024, 10:40 AM IST

भोपाल. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के लिए दो दिन बचे हुए हैं। यानि अगला मतदान अब 26 अप्रैल को होना है। ऐसे में कोई भी पार्टी प्रचार करने में कसर नहीं छोड़ रही है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। दोपहर में पीएम सागर और हरदा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 7 बजे मोदी राजधानी भोपाल में रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए भोपाल को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।

पीएम मोदी का मध्य प्रदेश पहुंचने का शेड्यूल

दरअसल, पीएम मोदी सबसे पहले मध्य प्रदेश के सागर में दोपहर करीब 1: 45 पर विशाल जनसभा को संबोंधित करेंगे। इसके बाद पीएम शाम करीब 4: 30 पर बैतूल पहुंचे जहां एक बड़ी रैली आयोजित है। फिर शाम 7 बजे पीएम मोदी राजधानी स्टेट हैंगर पहुंचेंगे। यहां आधे घंटे बाद भोपाल में प्रधानमंत्री का भव्य रोड शो होगा। यह रोड शो मानवीय नगर तिराहे से मेजर नानके चौराहे तक होना है।

जमीन से लेकर आसमान तक रहेगी पीएम की सुरक्ष

1. पीएम मोदी के रोड शो में तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।

2. पुलिस से लेकर सेना जमीन से लेकर आसमान तक ड्रोन के जरिए नजर रखी जाएगी।

3. एयरपोर्ट से लेकर रोड शो के रूट तक 25 आईपीएस अफसरों के साथ 5 हजार जवान तैनात होंगे।

4. सुरक्षा में पहली बार 100 डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर से जांच की जाएगी।

5. करीब 2500 से ज्यागा एक्स्ट्रा फोर्स भी रहेगी जो बाकी अन्य जगह तैनात होगी।

6. पहली बार रोड शो के दौरान रूट पर लगाए जाएंगे बैरिकेडिंग।

7. पीएम मोदी के साथ एंबुलेंस भी साथ चलेंगी, इसके अलावा हमीदिया अस्पताल में 10 बेड रिजर्व रखे गए हैं।

20 दिन में 5वीं बार मध्य प्रदेश आ चुके पीएम मोदी

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए धुआंधार तरीके से प्रचार प्रसार करने में जुटे हैं। वह अब तक के एकमात्र ऐसे पीएम हैं जो लगातार एक के बाद एक इतनी रैलिया करते हैं। मोदी 20 दिन के भीतर 5वीं बार आज फिर से मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। जहां वो 1 किलोमीटर लंबा रोड शो कर बीजेपी उम्मीदवार अलोक शर्मा के लिए भोपाल की जनता से वोट की अपील करेंगे।

मोदी के लिए भोपाल दुल्हन की तरह सजा

मध्य प्रदेश सरकार और प्रदेश बीजेपी ने प्रधानमंत्री के आगमन के लिए भोपाल को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। एयरपोर्ट से लेकर सभा स्थल और रोड शो वाले रूट पर हर तरफ भवगा झंडे और भगवा रंग ही दिखाई दे रहा है। सड़क के दोनों तरफ मोदी के ही कटआऊट नजर आ रहे हैं। पीएम के आगमन पर एमपी के सीएम मोहन यादव ने कहा-राजा भोज की नगरी में आदरणीय प्रधानमंत्री जी का आना ही बड़े सौभाग्य का विषय है...200 से अधिक मंचों पर नागरिकों, कलाकारों, साधु-संतों द्वारा उनका आत्मीय स्वागत होगा। स्वागत, अभिनंदन!

 

Read more Articles on
Share this article
click me!