भक्तों परोसा भोजन..उठाई जूठी थाली, महाकाल के आंगन में अलग दिखे JP नड्डा और CM मोहन यादव

Published : Dec 23, 2025, 01:04 PM IST

JP Nadda MP Visit:उज्जैन से अच्छी तस्वीरें सामने आई हं, जो बताती हैं कि महाकाल के आंगन में हर भक्त बराबर है। यहां सीएम मोहन यादव और जेपी नड्डा ने ना सिर्फ भक्तों को खाना परोसा, बल्कि उनके साथ प्रसादी ग्रहण करके अपनी जूठी प्लेट उठाकर डस्टबिन में डाली।

PREV
15
सीएम और जेपी नड्डा ने उठाई अपनी जूठी थाली

कहते हैं मंदिर में जाकर बड़े से बड़ा नेता हो या अभिनेता सभी सेवक नजर आते हैं। कुछ ऐसी ही तस्वीरें बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से सामने आई हैं। जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे.पी. नड्डा महाकालेश्वर मंदिर में एक सेवक के रूप में नजर आए। सोशल मीडिया पर आई इन तस्वीरों की हर कोई तारीफ कर रहा है।

25
महाकाल के आंगन में हर भक्त बराबर

दरअसल, यह तस्वीरें उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के अन्नक्षेत्र की हैं। जहां सीएम मोहन यादव और सेंट्रल मिनिस्टर जेपी नड्डा महाकालेश्वर मंदिर की ओर से संचालित अन्नक्षेत्र पहुंचे थे। यहां उन्होंने आम श्रद्धालुओं के साथ भोजन करके उदाहरण दिया कि महाकाल के आंगन में हर भक्त बराबर है।

35
बाबा महाकाल की प्रसादी भी खाई

जेपी नड्डा और सीएम मोहन यादव ने ना सिर्फ आम लोगों के साथ बैठकर बाबा महाकाल की प्रसादी खाई, बल्कि अपनी जूठी प्लेट भी खुद उठाई और उसके बाद नाश्ते की प्लेट को डस्टबिन में स्वयं ले जाकर डाला।

45
मंत्री-मुख्यमंत्री खुद परोसी बाबा की प्रसादी

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने ना सिर्फ प्रसदी ग्रहण की बल्कि, अपने हाथों से अन्नक्षेत्र में भोजन करने वाले बाबा महाकाल के भक्तो को परोसा भी। इस दौरान सीएम मोहन यादव प्रसादी का बर्तन पकड़े नजर आए तो नड्डा प्रसादी परोसते रहे।

55
बैतूल और धार में मेडिकल कॉलेज की सौगात देने आए हैं नड्डा

बता दें कि केंद्रीय हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा मध्य प्रदेश के दौर पर हैं। यहां वह प्रदेश के दो नए मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के लिए आए हुए हैं, जो धार और बैतूल में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाएगा। लेकिन इस कार्यक्रम से पहले जेपी नड्डा सीएम के साथ उज्जैन पहुंचे। जहां उन्होंने बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया और भगवान महाकाल की विधि विधान से पूजन करके आर्शीवाद लिया।

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Photos on

Recommended Stories