Karwa Chauth 2025: पति की लंबी उम्र के लिए रखे जाने वाला करवा चौथ 10 अक्टूबर को मनाया गया। चांद के निकलने पर चंद्रमा के दर्शन और अर्घ्य देने के बाद पति का चेहरा देखने के बाद व्रत पारण किया। शिवराज सिंह चौहान ने दोनों बहुओं के साथ करवा चौथ मनाया।
10 अक्टबूर को पूरे भारत में करवा चौथ फेस्टिवल धूम धाम से मनाया गया। नेता हो या अभिनेता सभी ने अपनी पत्नियों को पानी और मिठाई खिलाकर उनका निर्जला उपवास पूरा करवाया। इसी बीच केंद्रीय कृषि मंत्री और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की करवा चौथ की तस्वीरें सामने आई हैं।
26
शिवराज सिंह चौहान ने पढ़ी करवा चौथ कथा
शिवराज सिंह चौहान कहीं भी हों वह अपनी पत्नी के साथ इस पर्व को मनाना नहीं भूलते। लेकिन इस बार का उनका करवा चौथ सबसे अनोखा और यादगार रहा। क्योंकि इस बार उन्होंने करवा चौथ अपनी दोनों बहुओं और बेटों के साथ मनाया। खुद शिवराज ने कथा पड़ी और बहुओं को लक्षमी का रूप बताकर उनकी आरती भी उतारी।
36
शिवराज-साधना का करवाचौथ
शिवराज सिंह चौहान ने करवा चौथ मनाने की तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए कहा-आज का करवा चौथ मेरे लिए अद्भुत, अभूतपूर्व, ऐतिहासिक और आनंद देने वाला है। अभी तक मैं और मेरी पत्नी करवा चौथ का व्रत खोलते थे, लेकिन आज मेरी दोनों बहुओं ने भी करवा चौथ का व्रत रखा और पूरी श्रद्धा से परंपराओं का निर्वहन किया।
46
शिवराज ने बहुओं को दिया आशीर्वाद
शिवराज ने बहुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा-मैं अपनी दोनों बेटियों को खूब आशीर्वाद देता हूं। भगवान चंद्र और करवा माता से प्रार्थना है कि सभी माताएं-बहनें सुखी रहें, उनके पति सुखी रहें और सभी के जीवन में सुख-समृद्धि का नव चंद्र हमेशा दमकता रहे।
56
शिवराज के छोटे बेटे का पहला करवा चौथ
तस्वीर में नजर आ रहीं यह शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल चौहान और उनकी पत्नी रिद्धि जैन हैं। जिन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ भोपाल में पहला करवा चौथ मनाया। रिद्धि भोपाल के जाने माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती हैं।
66
शिवराज की बड़ी बहू का करवा चौथ
तस्वीर में नजर आ रहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की बड़ी बहू अमानत बंसल हैं। जिन्हें कार्तिकेय चौहान ने पानी पिलाकर और मीठा खिलाकर व्रत पूरा करवाया।