MP Monsoon Update 2025: मध्य प्रदेश में मानसून फिर मेहरबान है। भोपाल समेत 10 जिलों में झमाझम बारिश से उमस से राहत मिली। अशोकनगर में औसत से 159% अधिक बरसात दर्ज हुई। मौसम विभाग ने 23 सितंबर तक बारिश के आसार जताए हैं।
भोपाल समेत 10 जिलों में झमाझम बारिश, लोगों को उमस से मिली राहत
शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी। राजधानी भोपाल में सुबह तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने करवट ली। बादलों ने आसमान पर डेरा जमाया और रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। शाम होते-होते कई इलाकों में तेज बारिश हुई और रात आठ बजे के बाद तो झमाझम बरसात ने लोगों को पूरी तरह भीगा दिया।
25
भोपाल में अब तक 39.22 इंच बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, इस सीजन में भोपाल में अब तक 39.22 इंच बारिश दर्ज हो चुकी है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिन भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
35
अशोकनगर में मानसून मेहरबान
अशोकनगर में मानसून का असर और ज्यादा दिख रहा है। यहां मानसून को आए हुए 93 दिन हो चुके हैं और अब विदाई से पहले लगातार बारिश हो रही है। जिले में अब तक 1404 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो औसत से 159.27 फीसदी ज्यादा है। शुक्रवार को भी दिन में धूप और उमस के बाद शाम को 15 मिनट तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम यूपी और दक्षिण मराठवाड़ा क्षेत्र में ऊपरी हवा का चक्रवात सक्रिय है। इसी कारण मप्र के ऊपर से मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है और लगातार बारिश हो रही है। हालांकि विभाग ने स्पष्ट किया कि अगले चार दिन तक भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन लोकल सिस्टम के चलते कहीं-कहीं तेज बौछारें जरूर पड़ सकती हैं।
55
23 सितंबर तक बादल और बारिश का असर
विभाग ने अनुमान जताया है कि 23 सितंबर तक प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर बारिश होती रहेगी। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी और फसलों को भी फायदा पहुंचेगा।