कटनी कैमोर हत्याकांड: CM डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर तेज पुलिस कार्रवाई, मंत्री पहुंचे पीड़ित परिवार से मिलने

Published : Oct 30, 2025, 10:51 AM IST
katni kymore hatyakand cm mohan yadav action 2025

सार

कटनी जिले के कैमोर में हुई हत्या की घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और शांति व्यवस्था सुनिश्चित की गई।

भोपाल। कटनी जिले के कैमोर में हुई हत्या की घटना पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने तुरंत संज्ञान लिया और पुलिस प्रशासन को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उनके निर्देश के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बुधवार सुबह ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपियों की गिरफ्तारी और पुलिस की त्वरित कार्रवाई

कटनी पुलिस ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद विशेष टीम गठित कर आरोपियों की खोज शुरू की। दोनों आरोपी अकरम और प्रिंस जोसेफ को कजरवारा गांव से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में आत्मरक्षा में पुलिस ने भी फायर किया। इस जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया है।

डीआईजी, कलेक्टर और एसपी ने संभाली स्थिति

डीआईजी अतुल सिंह, कलेक्टर आशीष तिवारी और एसपी अभिनय विश्वकर्मा ने विजयराघवगढ़ में रहकर स्थिति पर नज़र रखी। अधिकारियों ने कानून और शांति व्यवस्था की स्थिति का लगातार जायजा लिया। मंगलवार को दो पक्षों के विवाद के दौरान कैमोर निवासी नीलेश रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति थी।

टीआई और आरक्षक निलंबित, कार्रवाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

घटना के बाद टीआई कैमोर अरविंद चौबे और पुलिस आरक्षक प्रेमशंकर पटेल को निलंबित कर पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्पष्ट कहा कि लापरवाही या अपराध को संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई होगी।

प्रभारी मंत्री ने की पीड़ित परिवार से मुलाकात

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के निर्देश पर कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह बुधवार को कैमोर पहुँचे। उन्होंने मृतक नीलेश रजक के परिवार से भेंट की और शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश स्पष्ट हैं- मध्यप्रदेश में किसी भी आपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी व्यक्ति अनैतिक या आपराधिक कृत्य में शामिल होगा, उसे सख्त सज़ा दी जाएगी।

शांति व्यवस्था के लिए प्रशासन सतर्क, निषेधाज्ञा लागू

कैमोर में हुई हत्या के बाद जनहानि और लोकशांति भंग होने की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने विजयराघवगढ़ और कैमोर थाना क्षेत्रों में निषेधात्मक आदेश लागू कर दिया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों स्थानों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। पुलिस और प्रशासन लगातार स्थिति पर निगरानी बनाए हुए हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

गर्लफ्रेंड के घरवाले शादी को नहीं माने तो टावर पर चढ़ा आशिक-देखें हाई वोल्टेज ड्रामे का वीडियो
कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर