बैंड-बाजा, बारात की तैयारी और सजा मंडप...लेकिन नियति को था कुछ और मंजूर, जो सबको झकझोर गया

Published : Jun 11, 2025, 03:06 PM IST
Katni groom death

सार

MP के कटनी में एक शादी की खुशियां तब मातम में बदल गईं, जब घोड़ी चढ़ने से ठीक पहले दूल्हे आशीष सेन की मौत हो गई। नहछृ रस्म के बाद अचानक बेहोश होकर गिरा, अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया। क्या थी मौत की असली वजह? गांव में पसरा सन्नाटा और सवाल।

MP wedding tragedy: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। बहोरीबंद थाना क्षेत्र के ग्राम कुआं में 27 वर्षीय दूल्हा आशीष सेन की शादी से पहले अचानक तबीयत बिगड़ी और बारात निकलने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

बारात के बदले अंतिम यात्रा, मंडप की जगह जली चिता

आशीष की शादी दमोह जिले के पाली बम्होरी थाना क्षेत्र में तय थी। शनिवार शाम को शादी का माहौल पूरे गांव में उल्लास से भरा था। बैंड-बाजा, डीजे, नाच-गाने और बारात की तैयारियों के बीच नहचू रस्म के बाद जब आशीष घर से बाहर निकला, तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई।

अचानक गिरकर बेहोश हुआ दूल्हा, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम

सजे-धजे दूल्हे की हालत अचानक बिगड़ी और वह बेहोश होकर ज़मीन पर गिर पड़ा। परिवार वाले उसे तुरंत सिहोरा स्वास्थ्य केंद्र लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उसकी सांसें थम गईं। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पहले से थी पथरी और पेट की समस्या, मौत का कारण अभी रहस्य

परिजनों ने बताया कि आशीष को पहले से पथरी और पेट की तकलीफ थी। हाल ही में आहार नली में दिक्कत भी सामने आई थी। हालांकि, असली मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा।

मंडप की जगह जली चिता, बारात की जगह निकली अर्थी

रविवार को आशीष का शव जैसे ही गांव पहुंचा, हर आंख नम थी। जिस दूल्हे की बारात निकलनी थी, अब उसकी अंतिम यात्रा की तैयारियां होने लगीं। शादी का मंडप अब चिता में बदल चुका था। यह मंजर देख हर दिल दहल उठा।

पूरा गांव ग़मगीन, हर तरफ पसरा मातम

आशीष की असमय मौत से न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरा गांव सदमे में है। हर गली में शोक की लहर है। एक घर की खुशियां छिनने का दर्द पूरे समाज ने महसूस किया।

किस्मत का ऐसा क्रूर मज़ाक… जहां शब्द भी चुप हो जाएं

कभी-कभी ज़िंदगी ऐसे मोड़ पर ले आती है जहां कोई जवाब नहीं होता। आशीष सेन की मौत ने इस बात को सच साबित कर दिया।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कूनो में फिर गूंजा चीता मिशन: सीएम डॉ. यादव ने छोड़े 3 चीते, बोले– ये हमारे लिए कोहिनूर
गजब हो गया: MP में एक विभाग का बना गया Fake Account, सरकार ने जारी किया Alert